अहमदाबाद: गुजरात में मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के संकेत मिल रहे हैं. आज भूपेंद्र पटेल मुंबई से गांधीनगर पहुंच गए हैं. फिलहाल उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पटेल सरकार के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.
मुख्यमंत्री शाम तक राज्यपाल को नए मंत्रिमंडल की सूची सौंपेंगे. कल सुबह 11:30 बजे राज्यपाल आचार्य देवव्रत महात्मा मंदिर में सभी मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.
आपको बता दें कि गुजरात के सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया. सीएम को छोड़कर सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दिया. कल गांधीनगर में शपथ समारोह होगा. आज रात सीएम आवास में मीटिंग में नाम तय होंगे.