जयपुर: राजस्थान के सभी बड़े 22 बांधों का सर्वे होगा. जिसकी DPR के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी. ड्रोन या रिमोट से सर्वे करवाया जाएगा. सर्वे का काम इसी माह शुरू होगा.
जिसकी जानकारी जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने दी हैं. उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के अतिक्रमणों को चिन्हित किया जाएगा. संबंधित विभाग को अतिक्रमण हटाए जाने की जिम्मेदारी तय होगी.
बता दें कि रामगढ़ बांध सहित प्रदेश के कई बांधों पर अतिक्रमण है. बरसों से अतिक्रमण होने के बाद भी संबंधित विभाग निष्क्रिय है.कई बांधों को लेकर विधानसभा में लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. बांध के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
#Jaipur: प्रदेश के बांधों से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) July 19, 2024
प्रदेश के सभी बड़े 22 बांधों का होगा सर्वे, तैयार की जाएगी DPR के आधार पर रिपोर्ट, ड्रोन या रिमोट से करवाया जाएगा सर्वे...#RajasthanWithFirstIndia @SureshRawatIN @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/Yz2I5n3G2y