हैदराबाद: अभिनेता अल्लू अर्जुन जेल से बाहर आ गए है. अभिनेता अल्लू अर्जुन जमानत पर बाहर आए हैं. चंचलगुडा जेल के दूसरे गेट से बाहर आए. अभिनेता को हाईकोर्ट से 4 सप्ताह की जमानत मिली है.
बता दें कि निचली अदालत से 14 दिन की जेल हुई थी. हैदराबाद की नामपल्ली कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था. कोर्ट ने यह निर्णय उस समय लिया जब अभिनेता की गिरफ्तारी के बाद भगदड़ के मामले में जमानत की याचिका पर सुनवाई की जा रही थी.
इसके बाद निचली अदालत के फैसले को बदलते हुए हाईकोर्ट ने जमानत दी. भगदड़ से मौत मामले में जमानत मिली. यह मामला उस समय सामने आया था जब हैदराबाद में एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद, पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गैर इरादतन हत्या और सार्वजनिक सुरक्षा के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया था.