जयपुर: PCC में अंबेडकर जयंती पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस अवसर पर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि आज संविधान पर कुछ लोग सवाल उठा रहे ऐसा क्यों है?
ऐसे लोग सत्ता में आ गए जिन्होंनें ना कभी संविधान को माना और ना कभी महात्मा गांधी को माना. नाथूराम गोडसे की विचारधारा से प्रभावित लोग संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम करते हैं. लेकिन फिर भी हमारा खून नहीं खोलता है. कैसे हमारे कुछ लोग इस पर भी चुप रहते हैं?
आज बीजेपी के लोग वन स्टेट, वन इलेक्शन की बात करते हैं. क्या हमारा संविधान इसकी इजाजत देता है. अगले 3 महीने जो नेता काम नहीं करेगा, उसको आराम की जरूरत है. मेरा वॉट्सएप खोलकर दिखा दूंगा, किस कार्यकर्ता को क्या काम दिया?काम तो सबको करना होगा, जिसको आराम करना है, उसको आराम देंगे. प्रभारी रंधावा देख रहे हैं और उनको आलाकमान का फ्री हैंड है.
इसके बाद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि टीकाराम जूली मंदिर जाएंगे तो ये लोग गंगाजल छिड़केंगे. भगवान राम भिलनी के झूठे बेर खाते थे. आप लोग कहां-कहां शुद्धि करोगे ? जो मुसलमान भारत में, वो अपने वतन में रहना चाहते थे. इसलिए वो मुसलमान भारत में रहे. ये बीजेपी वाले कैसी बातें करते हैं.
अगर संविधान खतरे में आ गया तो पूरा देश खतरे में आ जाएगा. डोटासरा जी और जूली जी आप कार्यकर्ता को जितना सम्मान दोगे पार्टी उतनी ही मजबूत होगी, अब रेवाड़ी बांटना खत्म है. अब तो वही आएगा, जो काम करेगा. पद के लिए मुझे वॉट्सएप करना बंद करो. हमें 500 की जरूरत नहीं, काम करने वाले हम पांच ही काफी हैं.