जयपुर: मां शक्ति की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्र 30 मार्च से शुरू होने जा रहा है, आमेर की शिला माता मंदिर में नवरात्रों में दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं, आमेर महल में चैत्र नवरात्र की तैयारी की जा रही है.
चैत्र नवरात्र के दौरान आमेर महल में हाथी सवारी और नाइट टूरिज्म 29 मार्च से 8 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा. नवरात्र में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.
पर्यटकों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक आमेर महल खुलेगा. वहीं आमेर महल के सिंहपोल गेट पर पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग व्यवस्था रहेगी. आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि चैत्र नवरात्र को लेकर आमेर महल में तैयारियां की जा रही हैं.
शिला माता मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. आमेर महल में नवरात्र के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त होमगार्ड तैनात किए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जाएगी.