नई दिल्लीः तनाव के बीच विदेश मंत्री एस.जयशंकर आज पाकिस्तान पहुंचेंगे. पाकिस्तान में आज से SCO समिट शुरू होगी. शंघाई शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री जयशंकर की पहली यात्रा है. जहां वो PM शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित स्वागत भोज में शामिल होंगे.
9 साल बाद पहला मौका जब भारत के विदेश मंत्री पाकिस्तान की यात्रा पर जा रहे है. इससे पूर्व दिसंबर 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान गईं थी. इस्लामाबाद में अफगानिस्तान पर हुई कॉन्फ्रेंस में सुषमा स्वराज शामिल हुई थीं. अगस्त में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को न्योता दिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को SCO समिट में शामिल होने का आमंत्रण दिया था. पुलवामा अटैक,बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से ही दोनों मुल्कों के बीच तनाव जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद संबंधों में और तल्खी आई.
तनाव के बीच विदेश मंत्री एस.जयशंकर आज पहुंचेंगे पाकिस्तान
— First India News (@1stIndiaNews) October 15, 2024
पाकिस्तान में आज से शुरू होगी SCO समिट, शंघाई शिखर सम्मेलन के लिए विदेश मंत्री जयशंकर की पहली यात्रा, PM शहबाज शरीफ की मेजबानी में आयोजित स्वागत भोज में होंगे शामिल...#FirstIndiaNews #Pakistan @DrSJaishankar pic.twitter.com/4AaXnUWLwz