जयपुर: सर्दी के प्रकोप के बीच राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में मौसमी बीमारियां प्रचंड रूप ले रही है. राजस्थान के सबसे बड़े SMS अस्पताल की OPD में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है. इसके अलावा सरकारी हो या निजी अस्पताल,सभी जगह सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में 20 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा रही है. मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वालों में सर्वाधिक मासूम, बुजुर्ग श्रेणी के मरीज है.
खांसी-जुकाम ने बुरा हाल किया. एक-एक माह तक मरीजों को राहत नहीं मिल रही है. SMS के अतिरिक्त अधीक्षक और सीनियर फिजिशियन डॉ.अजीत सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि फीवर और खांसी के मरीजों को इन दिनों ठीक होने में समय लग रहा है. दवा का सेवन करने के बावजूद एक-एक माह तक खांसी की दिक्कतों से मरीज जूझ रहे है.
इसके पीछे का उन्होंने कारण बताया-"पोस्ट वायरल ब्रोंकाइटिस",जिसमें दवाएं बेअसर हो रही है. आमतौर पर सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर लोग स्वयं ही दवाएं' ले रहे है. लोगों में इस तरह की परंपरा के चलते "ड्रग रेजिस्टेंस" जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ये ही वजह है कि एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी और कफ सीरप का प्रभाव कम होने लगा है. ऐसे में उन्होंने सलाह दी-अनावश्यक मनमानी दवाओं का उपयोग करने से बचें. कोई भी दिक्कत हो तो फिजिशियन की सलाह लेकर ही दवाओं का सेवन करें.
सर्दी के प्रकोप के बीच घर-घर बीमार!:
-राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में प्रचंड रूप ले रही मौसमी बीमारियां
-प्रदेश के सबसे बड़े SMS अस्पताल की OPD में उमड़ रही जबरदस्त भीड़
-इसके अलावा सरकारी हो या निजी अस्पताल,सभी जगह सर्दी, खांसी, जुकाम और
-बुखार के मरीजों की संख्या में 20 फीसदी से अधिक की देखी जा रही बढ़ोतरी
-मौसमी बीमारियों की चपेट में आने वालों में सर्वाधिक मासूम, बुजुर्ग श्रेणी के मरीज
-खांसी-जुकाम ने किया बुरा हाल, एक-एक माह तक मरीजों को नहीं मिल रही राहत
-SMS के अतिरिक्त अधीक्षक और सीनियर फिजिशियन डॉ.अजीत सिंह ने दी जानकारी
-उन्होंने बताया-फीवर और खांसी के मरीजों को इन दिनों ठीक होने में लग रहा समय
-दवा का सेवन करने के बावजूद एक-एक माह तक खांसी की दिक्कतों से जूझ रहे मरीज
-इसके पीछे का उन्होंने कारण बताया-"पोस्ट वायरल ब्रोंकाइटिस",जिसमें दवाएं हो रही बेअसर
-आमतौर पर सर्दी, खांसी, जुकाम होने पर लोग स्वयं ही ले रहे दवाएं'
-लोगों में इस तरह की परंपरा के चलते "ड्रग रेजिस्टेंस" जैसी स्थिति पैदा हो गई है
-ये ही वजह है कि एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जी और कफ सीरप का प्रभाव कम होने लगा है
-ऐसे में उन्होंने सलाह दी-'अनावश्यक मनमानी दवाओं का उपयोग करने से बचें
-कोई भी दिक्कत हो तो फिजिशियन की सलाह लेकर ही दवाओं का सेवन करें