नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को त्रिपुरा के लोगों से समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए भारी संख्या में मतदान की अपील की.
Urging our sisters and brothers of Tripura to cast their vote to ensure that a development-oriented government is formed and the era of peace and progress that has already started continues smoothly.
— Amit Shah (@AmitShah) February 16, 2023
Come out and vote for a prosperous Tripura.
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम चार बजे तक जारी रहेगा. करीब 28 लाख मतदाता इस चुनाव में 259 उम्मीदवारों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे. शाह ने एक ट्वीट में कहा, “त्रिपुरा के भाइयों और बहनों से आग्रह करता हूं कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करें कि वहां एक विकासोन्मुखी सरकार बने और शांति व विकास के जिस युग की शुरुआत हुई है, वह जारी रहे.”
I urge all the voters to take part in this festival of democracy & show up to vote for the Tripura assembly elections.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) February 16, 2023
Each vote will count towards continuing the journey of good governance, development & will prove to be decisive for a prosperous, corruption- free Tripura.
उन्होंने कहा कि बाहर निकलकर एक समृद्ध त्रिपुरा के लिए मतदान करें. भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने भी मतदाताओं से लोकतंत्र के उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि सुशासन, विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए हर एक मत मायने रखता है और वह समृद्ध और भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा. सोर्स- भाषा