जयपुर: राजस्थान की भजन लाल सरकार के हौसलों को एक बार फिर परवान चढ़ाने का काम किया अमित शाह ने. आज केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने जयपुर के पास दादिया मे आयोजित सहकार और रोजगार उत्सव को संबोधित किया. पेपर लीक के खिलाफ एक्शन , राज्य के सहकारिता विभाग के टॉप फाइव में आने पर अमित शाह ने सीएम भजन लाल शर्मा की सराहना की. सीएम भजन लाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के कामों को सामने रखा. भजनलाल शर्मा ने कहा कि आधुनिक राजनीति के चाणक्य है अमित शाह.
राजस्थान पेपर लीक से त्रस्त था, भजनलाल सरकार ने SIT का गठन कर पेपर लीक माफिया को कड़ा संदेश दिया. ये कहना है केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का. अमित शाह ने जयपुर के पास दादिया में सहकार एवं रोजगार उत्सव को संबोधित किया. उन्होंने कार्यक्रम में अन्न भण्डारण गोदाम, मिलेट्स आउटलेट्स का लोकार्पण किया. साथ ही, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरण और दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को माइक्रो एटीएम वितरण किया गया..सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना सुनिश्चित किया जाएगा.
-- केंद्रीय मंत्री अमित शाह के संबोधन की मुख्य बातें --
आने वाले 100 साल सहकारिता के 100 साल हैं
31 करोड़ लोग जुड़े हैं सहकारिता से
ऊंटों का नस्ल संरक्षण और ऊंटनी के दूध पर रिसर्च भी शुरू किया है
राजस्थान सरकार ने इतने कम समय मे ढेर सारे काम किये
पेपर लीक माफियाओं के खिलाफ काम किया है
ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में भजन लाल के नेतृत्व की तारीफ की
पेट्रोल डीजल के दाम घटाना
रामजल सेतु समेत अन्य कई योजनाओं को अमित शाह ने बताया
शर्मा ने भजन लाल शर्मा सरकार की सराहना की
सहकारिता क्षेत्र में देश मे राजस्थान की स्थिति टॉप फाइव आने पर सीएम भजन लाल शर्मा को बधाई दी
राजस्थान देश के कृषि विकास में बड़ा योगदान कर रहा है
मूंगफली, ज्वार, चना और तिलहन के मामले में राजस्थान की उपलब्धियो को बताया
कांग्रेस के राज में देश आतंकवादी हमलो से त्रस्त था, लेकिन मोदीजी के राज में देश मजबूत हुआ है. हाल के ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को संदेश भेजा है. साथ ही सुरक्षित, समृद्ध और विकसित भारत के सपनों को पूरा किया है. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान सरकार के विजन को अमित शाह के सामने रखा उन्होंने वो अहम काम बताए जिनके जरिए राज्य को विकसित करने की दिशा में काम हो रहा भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन की शुरुआत अमित शाह को देश की आधुनिक राजनीति का चाणक्य बताते हुए की. उन्होंने कहा कि शाह ने सहकारिता के जरिए देश मे नई क्रांति लाने का काम किया है. सहकारिता लोगों के जीवन में और देश की अर्थव्यवस्था में कितना बढ़ा योगदान दे सकती है, इसे शाह ने कई दशक पहले भांप लिया था. हमारी सरकार सहकारिता के महत्व को अच्छी तरह समझती है. किसानों को उचित मूल्य दिलाने से लेकर महिलाओं व छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाने और उनका विकास सुनिश्चित करने में सहकारिता क्षेत्र में बड़ी भूमिका निभाई. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने अपने विभाग की उपलब्धियों को सामने रखा.
दादिया में शाह ने पुलिस के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद सहकार उत्पादो की प्रदर्शनी देखी. युवाओं को अमित शाह ने नियुक्ति पत्र बांटे. अमित शाह ने सभा मे युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए. अमित शाह ने 500 मीट्रिक टन के 24 अनाज गोदाम और 64 मिलेट्स केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया. गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 गोपालकों को 12 करोड़ के लोन वितरित किए गए. जयपुर के दादिया के कार्यक्रम में अमित शाह के दोनों तरफ सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को जगह दी गई है. इसके अलावा मंच पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक, पशुपालन व डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत और मुख्य सचिव सुधांशु पंत समेत गणमान्य मौजूद रहे.