कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, अमित शाह बोले- यूपी में देश का सबसे बड़ा पुलिस बल, अब नहीं चलता गुंडों का फरमान

कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम, अमित शाह बोले- यूपी में देश का सबसे बड़ा पुलिस बल, अब नहीं चलता गुंडों का फरमान

यूपीः कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में भव्य आयोजन हो रहा है कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज यूपी भयमुक्त और दंगामुक्त है. यूपी में युवाओं को रोजगार मिल रहा है. योगीराज में यूपी में सुरक्षा का माहौल है. 60244 युवाओं का आज सबसे शुभ दिन. भर्ती में एक पाई भी रिश्वत नहीं, योग्यता के आधार पर भर्ती हुई. हम जाति देखकर भर्ती नहीं करते. 

पुलिस भर्ती में बच्चियों को देख गर्व हो रहा है. 2047 में भारत दुनिया में सर्वप्रथम होगा. यूपी में 2017 के बाद पुलिस में सुधार की शुरुआत हुई. यूपी में 2017 के बाद पुलिस बुलंदी के रास्ते पर बढ़ी. यूपी में देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है. 

आज दंगामुक्त प्रदेशः
यूपी में अब गुंडों का फरमान नहीं चलता. यूपी आज दंगामुक्त प्रदेश है. यूपी में न्याय का शासन है. FIR दर्ज होने के 3 साल के अंदर न्याय मिलेगा.