जंगपुरा में अमित शाह ने की चुनावी रैली, आप सरकार पर साधा निशाना, कहा-10 साल में AAP ने दिल्ली में नहीं किया कोई काम 

जंगपुरा में अमित शाह ने की चुनावी रैली, आप सरकार पर साधा निशाना, कहा-10 साल में AAP ने दिल्ली में नहीं किया कोई काम 

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज है. आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा. 5 फरवरी को मतदान होगा. जबकि परिणाम 8 फरवरी को सामने आएंगे. आज दिल्ली के जंगपुरा में अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया. अमित शाह ने कहा कि जंगपुरा आता हूं अपने घर की याद आती है. अमित शाह ने आप सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने शराब की दुकानें खोली.  आप पार्टी ने दिल्ली को ठगने का काम किया.

आपको बता दें कि दिल्ली में शिक्षा मंत्री शराब घोटाले में जेल गए. 10 साल में AAP ने दिल्ली में कोई काम नहीं किया. अमित शाह ने कहा कि केजरीवाल झूठे वादे करते हैं. छोटे मियां, बड़े मियां की जोड़ी ने दिल्ली को ठगा. सिसोदिया पटपड़गंज छोड़कर यहां आए. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 5 फरवरी को मतदान होगा. ऐसे में अब बस कुछ ही घंटे बाद प्रचार थमने जा रहा है.

दिल्ली में आज शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि 8 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 603 है. वहीं 96 महिलाएं चुनाव में अपना भाग्य आजमा रही है. आप और कांग्रेस पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं भाजपा 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. भाजपा ने 2 सीटें अपने सहयोगी दलों जनता दल यूनाईटेड और लोजपा को दी है.