सहकारिता से समृद्धि की ओर बढ़ेगा राजस्थान ! अमित शाह का 17 जुलाई को जयपुर दौरा प्रस्तावित

सहकारिता से समृद्धि की ओर बढ़ेगा राजस्थान ! अमित शाह का 17 जुलाई को जयपुर दौरा प्रस्तावित

जयपुर : राजस्थान अब सहकारिता से समृद्धि की ओर बढ़ेगा. केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह का 17 जुलाई को जयपुर दौरा प्रस्तावित है. अमित शाह विशाल सहकारिता सम्मेलन को संबोधित करने जयपुर आएंगे. 

इस अवसर पर "सहकार से समृद्धि" विजन को लेकर बड़ा ऐलान होगा. PACS और PDCS को राष्ट्रीय योजनाओं का लाभ मिल सकता है. विद्याधर नगर स्टेडियम या भवानी निकेतन में से एक आयोजन स्थल तय होगा. गोदामों, मिलेट आउटलेट्स, गोपाल क्रेडिट कार्ड और माइक्रो ATM वितरण जैसे कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.

सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक 7 जुलाई को तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं. सहकारिता तंत्र को मजबूती देने की दिशा में ऐतिहासिक अवसर माना जा रहा हैं. ग्रामीण अर्थव्यवस्था, दुग्ध उत्पादन और बैंकिंग सेवाओं को नया बल मिलेगा. राज्य के सहकारिता विभाग के लिए अमित शाह का दौरा मील का पत्थर बनेगा.