जोधपुरः गृह मंत्री अमित शाह जोधपुर दौरे पर है. उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति का अनावरण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक से सरदार वल्लभभाई पटेल की आत्मा जरूर प्रश्न हुई होगी. जो संकल्प अधूरे रह गए थे उन्हें मोदी ने पूरा किया है.
कांग्रेस ने सत्य को दबाने का काम किया है. लेकिन आज पटेल साहब को भारत रत्न भी मिला है. 2 वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने का निर्णय किया है. 2047 में मोदी जी ने भारत को विकसित भारत का संकल्प लिया है. यही पटेल साहब और आजादी के स्वतंत्रता सेनानी का यह सपना है. अमृत काल में यह संकल्प जरूर पूरा होगा.
वल्लभभाई पटेल ने लिया संकल्पः
भारत गौरव के साथ पूरे विश्व के सामने सीमा तान खड़े है. वर्षों तक भारत पर राज करने वाले ब्रिटेन की अर्थ व्यवस्था को पीछे छोड़ दिया है. धारा 370, 35 ए, कॉमन सिविल कोड, ट्रिपल तलाक को समाप्त करना है. सीमाओं पर दुश्मन को जवाब देने का कम मोदी जी ने एक दशक में पूरा किया है. कश्मीर भारत का अभिन्न अंग बन चुका, जिस मुद्दे पर पटेल का विवाद रहा है. उस कॉमन सिविल कोड लाने का काम मोदी ने किया. सरदार वल्लभभाई पटेल ने सोमनाथ के समुद्र के जल को हाथ में लेकर संकल्प लिया कि हमारे तीर्थ स्थल का विकास होगा. मोदी ने वह काम भी किया. आतंकी गतिविधियों का मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया जा रहा
रियासतों को एकीकरण करने का किया काम:
सरदार वल्लभभाई पटेल नहीं होते तो आज भारत का जो नक्शा दिख रहा वह नहीं दिखता. रियासतों को एकीकरण करने का काम किया गया है. जोधपुर को भी देश में बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाई है. 1100 किलो की यह प्रतिमा कई धातु की बनी है. ऊंचाई भले ही 11 फूट हो लेकिन इसकी सुगन्ध दूर दूर तक पहुंचेंगे. जोधपुर एयरबेस स्थापित करने में सरदार वल्लभभाई पटेल ने भूमिका निभाई है. सरदार वल्लभभाई पटेल के व्यतित्व को उचित सम्मान नहीं मिला. एक परिवार में रची बसी कांग्रेस सरदार वल्लभभाई पटेल का एक स्मारक नहीं बना रही थी. मोदी ने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी स्थापित कर सरदार वल्लभभाई पटेल को सम्मान दिया है.