Rajasthan Election 2023: अमित शाह की जयपुर में की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले-राजस्थान में शत प्रतिशत भाजपा की सरकार बनने जा रही है

जयपुर: राजस्थान में परसो (25 नवंबर) को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसके 48 घंटे पहले यानी आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार पर पूरी तरह से थम जाएगा इससे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जयपुर में प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में शत प्रतिशत भाजपा की सरकार बनने जा रही है. इस बार राजस्थान के लोगों परिर्वतन का मूड बना लिया है.

अमित शाह ने कहा कि मैंने पूरे राजस्थान का दौरा किया है और मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि राजस्थान में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की बन रही है.’ राजस्थान ने हमेशा मोदी जी के साथ खड़े रहकर मोदी जी का समर्थन किया है. केंद्र की दर्जनों योजनाएं राजस्थान के गरीब व जरूरतमंद को फायदा देती नजर आ रही है.

मैंने कई बार कांग्रेस से पूछा कि आपने केंद्र के कार्यकाल के दौरान राजस्थान को क्या दिया' ? लेकिन आज तक कांग्रेस जवाब नहीं दे पाई. कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की है. दंगाइयों पर राजस्थान सरकार ने तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कभी कठोर कार्रवाई नहीं की राजस्थान महिलाओं पर अत्याचार के मामले में शर्मसार है.

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में लाल डायरी भ्रष्टाचार का प्रतीक बन गई है. मैंने भ्रष्टाचार के प्रकरण में किसी सीएम का ऐसा रूख कहीं नहीं देखा. भर्तियों में पेपरलीक के मामलों ने पूरे देशभर में रिकार्ड तोड़ दिए. कांग्रेस राज में राजस्थान में किसानों ने आत्महत्या की शाह आगे बोले कि आज आज प्रचार समाप्त हो जाएगा, 3 दिसंबर को मतगणना होगी मुझे पूरा विश्वास है 3 दिसंबर को रिकार्ड के साथ भाजपा राजस्थान में सरकार बनाएगी.