गृह मंत्री अमित शाह आज मिजोरम में 2,414 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे

गृह मंत्री अमित शाह आज मिजोरम में 2,414 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे

आइजोल: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को मिजोरम दौरे पर जाएंगे, जहां वह 2,414 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि शाह जोखवासंग में असम राइफल्स के बटालियन मुख्यालय परिसर और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के तहत एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों के मुताबिक, गृह मंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 502ए के जोरिनपुई-लोंगमासु खंड के अलावा आइजोल बाईपास के दो खंडों (पैकेज 1 और पैकेज 2) और लालडेंगा केंद्र के निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे.

राजधानी आइजोल में सुरक्षा के उचित इंतजाम:
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शाह के दौरे के मद्देनजर पूरे मिजोरम में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. मिजोरम के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) लालबियाकथांगा खियांगटे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य भर की सभी पुलिस इकाइयों को अलर्ट कर दिया गया है और राजधानी आइजोल में सुरक्षा के उचित इंतजाम किए गए हैं. सोर्स-भाषा