जोधपुर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इन दिनों जोधपुर में हैं, जहां वे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 59वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. अमित शाह इस समय BSF मुख्यालय के गेस्ट हाउस में ठहरे हुए हैं और आज विशेष कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.
बीएसएफ के परिवार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है, क्योंकि बल के 59 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस मौके पर एक भव्य राष्ट्रीय परेड का आयोजन किया गया है, जिसमें 800 से अधिक जवानों के अलावा 2000 से अधिक जवान और अधिकारी भाग ले रहे हैं. बीएसएफ की इस विशेष परेड की तैयारियों की जिम्मेदारी डीजी दलजीत सिंह और फ्रंटियर आईजी एमएल गर्ग की टीम ने एक महीने से संभाल रखी है.
कार्यक्रम का विवरण:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम परिसर में आगमन प्रातः 10:45 बजे होगा.
10:45 बजे वे शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे.
10:55 बजे बीएसएफ के डीजी दलजीत सिंह शाह की अगवानी करेंगे.
इसके बाद 11:20 बजे बीएसएफ डीजी दलजीत सिंह का स्वागत उद्बोधन होगा.
11:26 बजे अलंकरण समारोह और ट्रॉफी वितरण किया जाएगा.
11:44 बजे अमित शाह को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा.
11:45 बजे से 12:15 बजे तक गृह मंत्री अमित शाह का सम्बोधन होगा.
12:15 से 12:40 बजे तक कैसल शो, डॉग शो, गजराज ड्रिल, योगा और घूमर नृत्य जैसे सांस्कृतिक और सुरक्षा संबंधित प्रदर्शन होंगे.
12:40 से 1 बजे तक गैलरी भ्रमण और फोटो सेशन आयोजित होगा.
1 बजे से 1:05 बजे तक विजिटर बुक में विचार लिखे जाएंगे.
यह आयोजन बीएसएफ के जवानों और अधिकारियों के लिए गर्व और प्रेरणा का स्रोत होगा, वहीं जोधपुर में यह एक ऐतिहासिक पल के रूप में दर्ज होगा.