तुर्की के बालिकेसिर प्रांत का सिंदिरगी शहर में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता का आया भूकंप 

नई दिल्ली: तुर्की के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. बालिकेसिर प्रांत का सिंदिरगी शहर में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता का भूकंप आया. 

बालिकेसिर प्रांत में 4 से 5 इमारतों के ढहने की सूचना है. हालांकि भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस्तांबुल, बर्सा, मनीसा और इजमिर प्रांतों में भी झटके महसूस किए गए.

तुर्की के भूकंप के तेज झटके: 
बालिकेसिर प्रांत का सिंदिरगी शहर में आया भूकंप 
रिक्टर स्केल पर 6.1 की तीव्रता का आया भूकंप 
बालिकेसिर प्रांत में 4 से 5 इमारतों के ढहने की सूचना 
हालांकि भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
इस्तांबुल, बर्सा, मनीसा और इजमिर प्रांतों में भी झटके महसूस