जयपुर: जयपुर के जोबनेर से खबर मिल रही है. बेकाबू अज्ञात कार ने 2 बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. 2 अन्य गंभीर घायल हो गए. दोनों गंभीर घायलों को जोबनेर CHC से रेफर जयपुर किया.
सड़क हादसे के बाद अज्ञात कार चालक मौके से फरार हो गया. मृतक कन्हैयालाल जाट आसलपुर के पास का निवासी था. पुलिस की सूचना पर मृतक के परिजन भी जोबनेर CHC पहुंचे.
जोबनेर CHC की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन चालक की तलाश प्रारंभ की. जोबनेर-महला राजमार्ग पर एक फैक्ट्री के पास बीती रात की घटना बताई जा रही है.