अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी, बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों का लगा जमावड़ा

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी, बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों का लगा जमावड़ा

मुंबईः दुनिया के टॉप अमीरों की सूची में शामिल और भारत के सबसे बड़े उघोगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी आज राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले है. वो शादी जिसमें ना सिर्फ देश बल्कि विश्व के दिग्गज कलाकारों से लेकर चर्चित चेहरे नजर आने वाले है. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आज ये शादी होगी. जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स, क्रिकेटर, सिंगर और राजनेताओं से लेकर विदेशी कलाकारों का जमावड़ा लगने वाला है. जो शादी में शामिल होकर चार चांद लगाएंगे. 

सभी को शादी को लेकर बेसर्बी से इंतजार है कि आखिर कौन-कौन इस शादी में शिरकत करने वाला है. इसी कड़ी में गेस्ट के पहुंचने का सिलसिला अब शुरू हो गया है. और एमएस धोनी से लेकर देसी गर्ल प्रिंयका चौपड़ा, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बेटी सुहाना खान से लेकर तमाम सेलेब्स का पहुंच रहे है. 

महेंद्र सिंह धोनी पहुंचेः
WWE दिग्गज जॉन सीना अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचे. अभिनेत्री दिशा पटानी, फिल्म निर्माता करण जौहर शादी में शामिल होने पहुंचे. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने परिवार संग अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचीं. अभिनेता दग्गुबाती वेंकटेश, फिल्म निर्माता बोनी कपूर, कृति सेनन, अभिनेता वरुण धवन, क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और ईशान किशन, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी साक्षी धोनी और बेटी जीवा धोनी के साथ पहुंचे. 

बता दें कि लंबे इंतजार के बाद आज ये शादी होने जा रही है. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत अंबानी और रााधिका मर्चेंट सात फेरे लेंगे. इस दौरान कई सेलेब्स की जोड़ी नजर आने वाली है. जो इस वेडिंग फंक्शन को और खास बनाएगी.