Andhra Pradesh: CM रेड्डी ने कोविड संबंधी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के दिए निर्देश

अमरावती: देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और कोविड के नए स्वरूप सामने आने के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को चिकित्सा संबंधी आपात स्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड जांच करने और प्रभावित लोगों को ग्राम स्तर पर ही दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. रेड्डी ने सोमवार रात जारी बयान में कहा कि अगर गंभीर और दीर्घकालिक रोग से पीड़ित लोग वायरस से संक्रमित होते हैं तो उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया जाए.

अब तक सिर्फ 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया: 
इस बीच, अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने एक सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि कोविड के लक्षण मिलने पर अब तक सिर्फ 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोर्स-भाषा