जोधपुर: जोधपुर के बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड मे अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी और जाट समाज के लोग शुरू से मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तार की मांग कर रहे थे.
लेकिन मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन की गिरफ्तारी के बाद दोनों पिता पुत्र अचानक गायब हो गए. RLP कार्यकर्ता संपत पूनिया भी आए नजर नहीं. वीर तेजाजी मंदिर में तीनों नजर नहीं आए. वीर तेजा मंदिर में समाज के कार्यकर्ताओं ने जानकारी देते हुए कहा कि बीमार होने के कारण राहुल अस्पताल गया हुआ है.
मनमोहन चौधरी और संपत पूनिया के नहीं होने पर चुप्पी साधी हुई है. राजीव गांधी चौराहे पर लगे धरने पर भी तीनों नहीं दिखाई दिए. गौरतलब है कि जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को मुंबई से पकड़ लिया गया है.
पिछले 5 दिन से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी. वह चार दिन से अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को छका रहा था. जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को उसके मुंबई में होने का इनपुट मिला. गुलामुद्दीन एक घर में छुपकर बैठा था. जोधपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे एक घर से दबोच लिया.
#Jodhpur: बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 8, 2024
जाट समाज के लोग शुरू से कर रहे थे मांग, अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी और पुत्र राहुल चौधरी भी कर रहे थे मांग...#AnitaChoudharyMurderCase #JodhpurNews @CP_Jodhpur pic.twitter.com/Rw2Su6LFWI