जोधपुर : अनीता चौधरी हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को लेकर पुलिस जोधपुर पहुंची. ADCP निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में 22 अधिकारियों और जवानों की टीम लेकर जोधपुर पहुंची. थानाधिकारी दिलीप सिंह से लेकर पूरे थाने की टीम हर पहलू पर पड़ताल कर रही थी. CCTV से टैक्सी ड्राइवर का पता लगाना सबसे बड़ी कामयाबी थी. आबिदा से पूछताछ करके कड़ी से कड़ी जोड़ना भी कामयाबी में शामिल है. ACP छवि शर्मा के निर्देशन में जांच पड़ताल चल रही थी.
DCP राजर्षी राज वर्मा ने सरदारपुरा थाने को अपना कैंप ऑफिस बना लिया था. पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह खुद लगातार हर पहलू पर मॉनिटरिंग करते रहे.
विभिन्न प्रकार के आरोप लगने के बाद भी जोधपुर पुलिस विचलित नहीं हुई. निर्धारित विधि विधान से जांच के साथ-साथ एक-एक प्रक्रिया चलती रही. आखिरकार मुंबई से गिरफ्तार होने के बाद जोधपुर पुलिस ने राहत की सांस ली.
विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिल रही है. ADCP निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में 22 अधिकारियों और जवानों की टीम लेकर जोधपुर पहुंची. जोधपुर के एक पुलिस थाने के अंदर पूछताछ शुरू हुई. पूछताछ की प्रक्रिया से फिलहाल मीडिया को दूर रखा गया. पुलिस के लिए पूरे मामले का एक-एक पहलू सामने लाना सबसे बड़ी प्राथमिकता है.
गुलामुद्दीन से वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हर पहलू से पूछताछ कर रहे है. पूछताछ में गुलामुद्दीन ने अनीता चौधरी का कत्ल करना स्वीकार किया है. गुलामुद्दीन से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों का खुलासा हो सकता हैं. जिन-जिन का नाम आएगा, उन-उनकी गिरफ्तारी होगी. मामले में सीधे रूप से जुड़ाव होने पर गिरफ्तारी की जा सकती है. मामले से जुड़े कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.