जोधपुर: बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड मामले में 18 मिनट की ऑडियो की किरदार सुमन उर्फ सुनीता ने पॉलीग्राफी टेस्ट से इनकार कर दिया है पुलिस मामले का सच जानने के लिए पॉलीग्राफी टेस्ट करना चाहती थी. अनीता चौधरी के पति मनमोहन चौधरी से बातचीत में खुद सुमन ने तैयब अंसारी से खतरा जताया था. पुलिस से छूटने के बाद अनीता चौधरी की सहेली सुमन का वीडियो वायरल हुआ है.
फर्स्ट इंडिया न्यूज़ वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 18 मिनट की ऑडियो में बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सुनीता और सुमन पलटी हुई नजर आई है सुमन ने इसमें कहा है कि न तो मैंने अंसारी का फॉर्म हाउस देखा है और न ही खुद अंसारी को देखा है. अनीता चौधरी के मुंह से ही अंसारी का नाम सुना था. मेरा कोई अंसारी साहब नाम का फ्रेंड नहीं है. खुद जीजाजी यानी मनमोहन चौधरी ने ही बोला तब मैने सोचा वहीं अनीता होगी.
गौरतलब है कि इस पूरे मामले चार आरोपी है. गुलामुद्दीन, उसकी पत्नी आबिदा,तैयब अंसारी और अनीता चौधरी की सुमन सहेली है. गुलामुद्दीन और आबिदा पहले से गिरफ्तार किए जा चुके है. 18 मिनट की ऑडियो के आधार तैयब अंसारी और सुमन से पूछताछ की गई है. दोनों ने ही पुलिस के सामने जुबान नहीं खोली. 18 मिनट के ऑडियो की किरदार सुमन उर्फ सुनीता पर सवाल उठे है. जब बार-बार ले अंसारी का नाम रही थी तो अब क्यों सांप सूंघ गया है ? पॉलोलोग्राफी टेस्ट के लिए मना करने के पीछे रहस्य.क्या है ?
घूम फिर कर सुई सुमन उर्फ सुनीता पर टिक रही है. सुनिता उर्फ सुमन पूरे मामले की बड़ी राजदार है. सुमन के टूटने पर क्रिस्टल कांच की तरह केस खुल सकता है. अनीता चौधरी ने हत्या से पहले खुद कबूल किया था. अपने आखिरी कॉल में अपनी बहन को सुमन उर्फ सुनीता के साथ होने की जानकारी दी थी. जब अनीता किसी और के साथ तो क्यों सुमन का नाम लिया था? सुमन उर्फ सुनीता ने ही मनमोहन चौधरी को फोन करके जानकारी दी थी. अनीता चौधरी के फोन बंद आने की जानकारी दी थी.