तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु दलाई लामा का एलान, कहा-गाडेन फोड्रांग ट्रस्ट ही नये दलाई लामा का करेगा मनोनयन

तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु दलाई लामा का एलान, कहा-गाडेन फोड्रांग ट्रस्ट ही नये दलाई लामा का करेगा मनोनयन

नई दिल्ली: तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु दलाई लामा ने एलान किया. सर्वोच्च गुरु दलाई लामा ने कहा कि गाडेन फोड्रांग ट्रस्ट ही नये दलाई लामा का मनोनयन करेगा. वे मृत्यु के बाद पुनर्जन्म लेंगे और दलाई लामा का चयन होगा. 

अगला दलाई लामा का चयन केवल गाडेन फोड्रांग ट्रस्ट ही करेगा. ये इस कार्य के लिए पृथ्वी पर एकमात्र अधिकृत संस्था है. चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि नास्तिक साम्यवादी पार्टी को अधिकार नहीं तिब्बतियों के धार्मिक गुरु का चयन करने का. 

हालांकि चीन ने दलाई लामा के बयान के बाद टिप्पणी की. चीन ने कहा कि इसकी पूरी प्रक्रिया चीन में होनी चाहिए. उत्तराधिकारी का चयन चीन की प्राचीन परंपरा के अनुसार ही होगा.

तिब्बती बौद्ध धर्म के सर्वोच्च गुरु दलाई लामा का एलान: 
-कहा-गाडेन फोड्रांग ट्रस्ट ही नये दलाई लामा का करेगा मनोनयन
-वे मृत्यु के बाद पुनर्जन्म लेंगे और दलाई लामा का होगा चयन
-अगला दलाई लामा का चयन केवल गाडेन फोड्रांग ट्रस्ट ही करेगा
-ये इस कार्य के लिए पृथ्वी पर एकमात्र अधिकृत संस्था है
-चीन पर निशाना साधते हुए कहा 
-नास्तिक साम्यवादी पार्टी को अधिकार नहीं तिब्बतियों के धार्मिक गुरु का चयन करने का
-हालांकि चीन ने दलाई लामा के बयान के बाद टिप्पणी की 
-चीन ने कहा-इसकी पूरी प्रक्रिया चीन में होनी चाहिए
-उत्तराधिकारी का चयन चीन की प्राचीन परंपरा के अनुसार ही होगा