जयपुर: नया साल 2025 आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं. नव वर्ष में आपके मन में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे यथा यह साल मेरे लिए कैसा रहेगा ? मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ? क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? क्या संतान सुख मिलेगा ? व्यापार में वृद्धि होगी या नही ? नौकरी लगेगी की नही इत्यादि. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि आइए ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयास करते है. साल 2025 पिछले वर्ष 2024 से बहुत ही ज्यादा राहतभरा और प्रगति कारक साबित होने वाला है. नववर्ष 2025 आर्थिक तौर पर अच्छा रहने वाला है. साथ ही पिछले साल जो कार्य रुक गए थे उन सभी के कार्यों को गति मिलने वाली है. ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से साल 2025 काफी अच्छा जाने वाला है. इस साल शनि के साथ-साथ गुरु, राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल, चंद्रमा अपनी अवधि के अनुसार राशि परिवर्तन करते रहेंगे. साल 2025 के मार्च माह में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही मई माह में गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ जाएंगे. राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ग्रहों की स्थिति के हिसाब से साल 2025 में कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है.
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 की शुरुआत से ग्रह भारत की वृद्धि के लिए अच्छे होंगे. भारत एक महाशक्ति बनने की अपनी यात्रा शुरू कर सकता है. इस साल के अंत तक भारत को दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों में से एक के रूप में देखा जाएगा. यह साल आर्थिक लाभ व्यापार कूटनीति और जनसंपर्क के लिए अच्छा होगा. साल की शुरुआत से दुनिया व्यापार और बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत का दबदबा देख सकती है. यह साल देश के वित्त में स्थिरता और संतुलन ला सकता है, जिससे नागरिकों में आत्मविश्वास की मजबूत भावना पैदा हो सकती है. आईटी, रसायन, उर्वरक, प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों के स्टॉक साल के पहले छः महीनों में सकारात्मक रुझान दिखा सकते हैं, जिससे देशों का आर्थिक आत्मविश्वास और मजबूत होगा. एफएमसीजी, निर्माण, धातु, खनन और मीडिया के शेयरों में साल के बाद के छः महीनो में सकारात्मक वृद्धि और अच्छे रिटर्न का अनुभव हो सकता है. देश की समग्र जीडीपी अधिक मजबूत हो सकती है और सतत विकास का अनुभव कर सकती है. इस साल उच्च लाभ का संकेत देता है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा, जिससे भारतीय रुपया मजबूत होगा. सोने का भंडार भी बढ़ सकता है, जिससे देश की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.
कुल मिलाकर साल 2025 सभी राशियों के लिए कुछ नया लेकर आने वाला है. साथ ही कुछ के लिए नए अनुभव लेकर आएगा और यह अनुभव आपको बदलाव के साथ सफलता की ओर लेकर जाएंगे. हालांकि इस साल उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा लेकिन आपको सीखने को खूब मिलेगा. इसलिए जीवन में उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं बल्कि उससे कुछ नया सीखें. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करते रहेगें और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा. मेरी कोशिश यही होगी कि आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालुं ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके.
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि हर दिन एक जैसा नहीं होता. कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है, तो कभी हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं. कोई दिन ऐसा होता है, जब मन भीतर से बहुत खुश होता है तो कभी ऐसा भी होता है, जब पूरे दिन उदासी घेरे रहती है. ऐसा हमारी राशि और ग्रहों की स्थिति के कारण होता है.
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप साल 2025 में होने वाली सभी प्रकार के घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफल रहेंगे. यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि, लग्न तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है. इस वार्षिक राशिफल को छह अलग-अलग विषयों में बाँटकर प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें कैरियर, आर्थिक स्थिति, परिवार, प्रेम - रोमांस, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. आइये भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते है कि नववर्ष 2025 का राशिफल कैसा रहेगा.
सिंह राशि
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. कार्यक्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी. आप अपने अनुभव का लोहा मनवाने में कामयाब रहेंगे. आपकी बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी आपको सफलता प्रदान करेगी. इस वर्ष नौकरी करने वाले लोगों को विशेष लाभ हो सकता है. वर्ष के उत्तरार्ध में प्रमोशन के अच्छे योग बनेंगे. इस वर्ष की शुरुआत में आपको कुछ सावधानियां भी रखनी होंगी, नहीं तो सेहत से जुड़ी समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. सेहत कमजोर रहेगी. विपरीत प्रकृति का भोजन करने से सेहत से जुड़ी समस्या बार-बार आपके सामने आएंगी. वर्ष की शुरुआत में किसी तरह की चोट या दुर्घटना की संभावना बन सकती है, इसलिए ड्राइविंग करते समय विशेष सावधानी बरतने की कोशिश करें. वर्ष की शुरुआत में देवगुरु बृहस्पति आपके दशम भाव से गोचर करेंगे जिसे व्यापार, नौकरी व कार्यक्षेत्र का भाव कहा जाता है इसलिए इस दौरान आपको एक नई नौकरी का ऑफर आ सकता है. मई से देवगुरु सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे. आपकी आमदनी, आपकी इनकम और आपकी सेविंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगा. मार्च से शनि सिंह राशि के अष्टम भाव से गोचर करेंगे. मार्च से पहले का समय आपके जीवन में शुभ रहेगा लेकिन मार्च से शनि का अष्टम भाव से गोचर आपके जीवन में कष्टकारी परिणाम लाएगा. इस वर्ष केतु के प्रथम भाव और सप्तम भाव से राहू का गोचर आपके लिए थोड़ी राहत ला सकता है. आपको विदेशी भूमि से लाभ दिलाएगा लेकिन आपके निजी रिश्तों के लिए यह समय अभी भी कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा. यह अवधि आपकी सेहत के लिए भी अच्छी नही रहेगी. यह वर्ष आपके लिए कुछ खट्टा और कुछ मीठा रहेगा. छात्रों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक रहेगा. इस दौरान दी गई परीक्षाओं में आपको सफलता मिलेगी. यह साल मार्केटिंग, मीडिया फ़ील्ड से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा. आपकी लव लाइफ़ में प्यार के नए फूल खिलेंगे. जो लोग सिंगल है वो जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. आपके लिए देवगुरु बृहस्पति का गोचर लाभकारी साबित होगा. आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा. आपको धन की कमी महसूस नहीं होगी. शेयर बाजार या लॉटरी, सट्टेबाजी में निवेश करने वालों को शुरुआती महीनों में जबरदस्त लाभ होगा. आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि होगी. आपके वैवाहिक जीवन में अशांति और कलह-क्लेश बढ़ेगा. आपके बिजनेस में अचानक से गिरावट आएगी और आपको आर्थिक नुकसान देखने को मिलेगा. आपका चला-चलाया बिजनेस ठप्प हो सकता है. आपके कार्यों में रुकावट पैदा होने लगेगी. आपको हर कदम फूँक-फूँक कर रखना होगा ज़रा सी लापरवाही भी आपको बहुत भारी पड़ सकती है.
कैरियर
ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि सिंह राशि वालों, व्यापार व्यवसाय के दृष्टिकोण से साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. फिर भी जागरूक और चैतन्य रहने की आवश्यकता पूरे वर्ष बनी रहेगी. साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक सप्तमेश शनि सप्तम भाव में ही रहेंगे. ऐसे में कठिनाई के बाद ही सही आप अपने व्यापार व्यवसाय में तुलनात्मक रूप से बेहतर कर सकेंगे. वहीं मार्च के बाद शनि ग्रह आठवें भाव में चले जाएंगे. आठवें भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता. लिहाजा व्यापार व्यवसाय या किसी भी तरह के निवेश के मामले में रिस्क लेना ठीक नहीं रहेगा. मई महीने के बाद से राहु का गोचर भी सप्तम भाव में प्रभाव डालने लग जाएगा. यहां से भी इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि व्यापारिक निर्णय में अब अपेक्षाकृत अधिक सूझबूझ की आवश्यकता रहेगी. अर्थात इस साल व्यापार व्यवसाय में कोई नया और खर्चीला प्रयोग करना उचित नहीं रहेगा. जो जैसा चल रहा है सावधानीपूर्वक उसी को मेंटेन करने की आवश्यकता रहेगी. किसी पर भी आंख मूंदकर विश्वास करना उचित नहीं रहेगा. मार्च के मध्य जाकर आपको अपने करियर में थोड़े बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. कार्यस्थल पर कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं लेकिन आप उन समस्याओं का अपनी कार्य कुशलता से समाधान करने में सक्षम रह सकते हैं. आपको सलाह दी जाती है कि इस अवधि में किसी भी अनजान पक्ष के साथ साझेदारी करने से पहले, उसकी अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें अन्यथा आप किसी परेशानी में घिर सकते हैं. आपको हर कार्य में अधिक मेहनत करनी होगी तभी आपको सफलता हासिल होगी. आप अपने अस्थिर मन और शारीरिक रोगों के कारण कई अच्छे मौके छोड़ देंगे. व्यवसाय की दृष्टि से यह समय इतना अनुकूल नहीं है आपको निरंतर प्रयास करने पड़ेंगे तभी कुछ कामयाबी हासिल हो पाएगी. इस दौरान आपको अपने कार्यस्थल पर भी चौकस होकर काम करना होगा किसी शत्रु की नजर आप पर रहेगी इस समय की गई छोटी से छोटी गलती के भी बड़े परिणाम आपको भुगतने होंगे. आपकी लापरवाही के कारण आपको अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है इसलिए काम के प्रति सच्ची लगन बनाए रखें. इस समय आपको आर्थिक तंगी से भी गुजरना पड़ सकता है. आपकी आय के साधनों में कमी होगी. कमाई में बरकत नहीं होगी. इस अवधि में आपको मानसिक तनाव से भी गुजरना पड़ सकता है. साल के अंत में समय थोड़ा आपके फेवर में दिखाई दे रहा है. आपको अपनी मेहनत का परिणाम जरूर मिलेगा. इस दौरान एक बार फिर आप स्थायी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. स्वयं का कोई नया कार्य प्रारंभ करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं. इसमें साझेदारों की मदद से भी काम करने में कोई दिक्कत नहीं होगी. तो कुल मिलाकर वर्ष की शुरुआत आपके करियर के दृष्टिकोण से बहुत ही शानदार है लेकिन पूरे साल भर ऐसा नहीं होगा. साल का आधा भाग आपके लिए चुनौतियों से भरा रहेगा.
आर्थिक स्थिति
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया आर्थिक मामले में भी साल आपको मिले-जुले परिणाम दे सकता है. आमदनी के दृष्टिकोण से साल सामान्य तौर पर अच्छा रह सकता है. हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति पंचम दृष्टि से धन भाव को देखेंगे, जो बचत करने में मददगार बनेंगे. साथ ही साथ बचत किए हुए पैसों को सुरक्षित रखने में मददगार बनेंगे. वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति लाभ भाव में पहुंचकर आपके आर्थिक पक्ष को और मजबूत करेंगे. आमदनी के स्रोत अपेक्षाकृत मजबूत होंगे लेकिन साल की शुरुआत से मई महीने तक राहु केतु के प्रभाव और मार्च के बाद से लेकर आगे के समय में शनि का दूसरे भाव में प्रभाव कुछ कठिनाइयां देने का संकेत कर रहा है. जहां एक तरफ बृहस्पति आपके आर्थिक पक्ष को मजबूत करना चाह रहा है वहीं दूसरी तरफ राहु केतु और शनि आर्थिक पक्ष को कमजोर करना चाह रहे हैं. तो इस तरह से आपको आपके कर्मों के अनुसार अर्थ लाभ होता रहेगा. मार्च से कर्मफल दाता शनि सिंह राशि के अष्टम भाव से गोचर करेंगे जो आपके आर्थिक जीवन में खलबली पैदा कर सकते हैं. आपको लेन-देन से जुड़े मामलों में सतर्क रहने की जरूरत है. धन कमाने के मामलों में बाधा उत्पन्न होगी. करियर में स्थिरता नहीं रहेगी. आपको अपने काम पर फोकस बनाए रखना होगा नहीं तो आपको तगड़ा नुकसान हो सकता है. आपको अपने गुप्त शत्रुओं से बचकर रहना होगा. धन से जुड़े मामलों में अपने पार्टनर पर अत्यधिक भरोसा न करें. आपको धोखा मिल सकता है. शेयर बाजार में पैसा निवेश करने से पहले बहुत अच्छे से सोच विचार कर लें क्योंकि ग्रहों की दशा बताती है की आपको धन हानि हो सकती है.
परिवार
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि पारिवारिक मामलों के लिए साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का प्रभाव दूसरे भाव पर है, जो पारिवारिक संबंधों में बीच-बीच में कुछ परेशानियां दे सकता है लेकिन इन सबके बीच अनुकूल बात यह है कि बृहस्पति का प्रभाव भी दूसरे भाव पर बना हुआ है, जो समस्याओं को दूर करने का काम करेगा. अर्थात घर परिवार के लोगों के बीच आपसी अनबन और गलतफहमियां देखने को मिल सकती हैं या अन्य कोई परेशानी भी देखने को मिल सकती है लेकिन वह समस्या जल्द ही ठीक भी हो जाया करेगी. इस अनुकूलता के पीछे बड़े बुजुर्गों की सूझबूझ का विशेष हाथ रहा करेगा. ऐसी स्थिति में आपको भी बड़े बुजुर्गों की सुननी चाहिए. मार्च महीने के बाद से शनि का प्रभाव दूसरे भाव पर रहेगा. यह भी थोड़ी सी कमजोर स्थिति कही जाएगी. अत: पारिवारिक संबंधों के मामले में इस वर्ष किसी भी प्रकार की लापरवाही उचित नहीं रहेगी. गृहस्थ जीवन की बात करें तो इस मामले में इस वर्ष किसी बड़ी परेशानी के योग नहीं हैं. चतुर्थ भाव के स्वामी मंगल पूरे वर्ष के अनुसार देखें तो एवरेज लेवल का सपोर्ट यानी कि कुछ समय अच्छे तो कुछ समय कमजोर परिणाम दे रहे हैं. तो वहीं अन्य ग्रहों से भी ऐसा ही समर्थन मिल रहा है क्योंकि ग्रह न तो विरोध कर रहे हैं और न ही सपोर्ट कर रहे हैं. ऐसे में हम कह सकते हैं कि गृहस्थ जीवन आपके कर्मों के अनुसार अपना परिणाम देता रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के बीच सुखद वार्ता होगी. आपस में प्रेम की बढ़ोतरी होगी. संतान की प्रगति देखकर आप बहुत खुश होंगे. आपका आत्मबल अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधी मामलों के लिए वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. आपसी टकराव होने के योग बनेंगे, क्योंकि ईगो क्लैश हो सकते हैं.
प्रेम - रोमांस
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रेम में रोमांटिक भाव बना रहेगा. अविवाहित लोग मार्च के बाद अनुकूल समय प्राप्त करेंगे. आप प्रेम में विश्वासपात्र हैं. आप जिससे प्यार करते हैं खूब करते हैं. जीवन साथी से उपहार और सैर सपाटे के आनंद का क्या कहना. वैवाहिक जीवन इस वर्ष सुखी रहेगा. युवा प्यार में अनुशासन में रहें. किसी भी स्थिति में भावुकता में लिया गया निर्णय आपको परेशान कर देगा. प्रेम संबंध के लिए साल सामान्य तौर पर एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है. आपके पंचम भाव का स्वामी बृहस्पति, साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य भाग तक कर्म भाव पर रहेगा. ऐसे में अन्य लोगों को एवरेज लेकिन उन लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, जिनका प्रेम प्रसंग किसी सहकर्मी के साथ है. वहीं मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति लाभ भाव में पहुंचकर प्रेम संबंधों में अच्छी खासी अनुकूलता देना चाहेंगे. यद्यपि मार्च के बाद से शनि की दशम दृष्टि प्रेम भाव पर रहेगी जो प्रेम का दिखावा करने वाले लोगों को बीच-बीच में तकलीफ दे सकती है लेकिन सच्चे प्रेमी प्रेमिकाओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि मई महीने के मध्य भाग के बाद बृहस्पति का गोचर आपके पंचम तथा सप्तम दोनों भावों पर प्रभाव डालेगा. अत: आप अपनी लव लाइफ को इंजॉय कर सकेंगे. प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने वाले लोगों के रास्ते आसान होंगे. नए-नए युवा हो रहे लोगों को मित्रों और लव पार्टनर की प्राप्ति भी संभावित है. नव विवाहित जोड़ों के बीच आपसी प्रेम बढ़ेगा और आप एक दूसरे के साथ-साथ अपने परिवार को भी तवज्जो दोगे. लेकिन मार्च के बाद आपको रिश्तों में कड़वाहट देखने को मिल सकती है. आपको एक दूसरे की भावनाओं का ध्यान देने की जरूरत है. आपको प्यार के मामलों में धैर्य रखना चाहिए. अगर आप चाहते हैं की आपके रिश्ते में सदैव गर्माहट बनी रहे तो थोड़ी सहनशीलता होना बहुत जरूरी है. आपको अपने पार्टनर को पूरा स्पेस देना चाहिए और उनके ऊपर अपना कोई फैसला थोपने की कोशिश न करें. यदि आप अपनी चलाने की कोशिश करोगे तो आपके रिश्तों में दूरियाँ आ सकती हैं.
शिक्षा
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि शिक्षा तथा प्रतियोगिता में सफलता की प्राप्ति होगी. अक्टूबर के बाद विदेश यात्रा हो सकती है. धन का आगमन होगा लेकिन फरवरी तक आप व्यय से परेशान रहेंगे. संतान की सफलता से मन हर्षित रहेगा. राजनीति तथा प्रशासन से सम्बद्ध जातक इस वर्ष खूब लाभ में रहेंगे. उच्चाधिकारियों का सहयोग और बड़े नेताओं का आशीर्वाद प्राप्त होगा. शिक्षा के दृष्टिकोण से साल सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है. यदि आपका स्वास्थ्य सामान्य तौर पर अच्छा बना रहा तो शिक्षा से संबंधित भाव और ग्रह इस साल आपको अच्छे परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को मजबूत कर सकेंगे. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक बृहस्पति सप्तम दृष्टि से चतुर्थ भाव को देखेंगे. जो शिक्षा विशेषकर उच्च शिक्षा के मामले में आपके लिए अच्छी मदद करना चाहेंगे. नवम दृष्टि से बृहस्पति छठे भाव को देखेंगे जो प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में आपको अच्छे परिणाम देना चाहेंगे. व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बृहस्पति की यह स्थिति अनुकूल कही जाएगी. वहीं मई महीने के मध्य के बाद लगभग सभी विद्यार्थियों को बृहस्पति का आशीर्वाद पर्याप्त मात्रा में मिलेगा और आप अपने शिक्षा के मामले में बहुत अच्छा कर सकेंगे. बुध का गोचर भी ज्यादातर समय आपके लिए अनुकूल परिणाम देकर आपके शिक्षा के स्तर को सुधरेगा. ऐसे में व्यावसायिक शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों, कानून की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ अन्य विद्यार्थियों के लिए भी इस वर्ष अच्छे परिणाम मिल सकेंगे. अर्थात साल का अधिकांश भाग आपके शिक्षा के लिए अनुकूल परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है. छात्रों के लिए यह समय बहुत ही लाभदायक रहेगा. इस दौरान दी गई परीक्षाओं में आपको सफलता मिलेगी. यह साल मार्केटिंग, मीडिया फ़ील्ड से जुड़े लोगों के लिए बहुत ही भाग्यशाली रहेगा. मई से देवगुरु सिंह राशि के एकादश भाव से गोचर करेंगे. इसका मतलब आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही शानदार रहेगी.
स्वास्थ्य
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि स्वास्थ्य सुख उत्तम रहेगा. ब्लड प्रेशर और उदर विकार से परेशानी रहेगी. यह वर्ष आपकी सेहत के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. वर्ष के शुरुआती महीने आपकी सेहत के लिहाज से अति शुभ रहेंगे. पिछले साल की जो परेशानियां आपको परेशान कर रही थीं उनसे आपको छुटकारा मिलेगा. आपको मानसिक सुख-शांति का अनुभव होगा और आपके मन में अच्छे और पवित्र विचारों का समावेश होगा. आप खुद को एकदम स्वस्थ महसूस करोगे. आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास बनेगा और हर काम को आप पूरी शिद्दत से करोगे. धन के मामलों में कोई कमी नहीं होगी जिसके चलते आपके पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा. आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्य के होने की संभावना है. आपके अपने परिवार के सदस्यों के साथ रिश्तों में बढ़ोतरी होगी. आप अपनी सेहत को सजग बनाने के प्रयास जारी रखोगे. आप खुद को मानसिक और शारीरिक रुप से फिट रखने के नए से नए तरीके आजमाओगे. इस समय आपको उत्तम सेहत की प्राप्ति होगी. आप अपनी सेहत को लेकर संतुष्ट रहोगे. लेकिन मार्च के बाद आपकी सेहत में कुछ छोटी-मोटी परेशनियां आ सकती हैं. आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है. सिंह राशि के बुजुर्गों को हड्डियों से जुड़ी समस्या, स्किन एलर्जी या अस्थमा की शिकायत परेशान कर सकती है. जिन लोगों को शुगर या बीपी की दिक्कत हैं उन्हें अपना विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. मार्च के बाद से शनि का प्रभाव प्रथम भाव से दूर हो जाएगा लेकिन शनि आपके आठवें भाव में चले जाएंगे. आठवें भाव में शनि के गोचर को अच्छा नहीं माना जाता. स्वास्थ्य पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव माना गया है. अतः शनि के गोचर के चलते इस वर्ष स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहना जरूरी रहेगा. वहीं मई महीने के बाद राहु केतु का प्रभाव भी आपके पहले भाव पर रहेगा. ये स्थितियां स्वास्थ्य के लिए अच्छी नहीं कही जाएंगी. विशेषकर पेट की समस्याएं, सिर दर्द, दिमागी भ्रम जैसी समस्याएं अधिक देखने को मिल सकती हैं. आपका खान-पान भी असंयमित रह सकता है. जिसके कारण गैस, बदहज़मी आदि की शिकायतें भी देखने को मिल सकती हैं इसलिए इन सभी मामलों में आपको जागरूक रहना जरूरी रहेगा.
ज्योतिष उपाय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि प्रतिदिन चावल, रोली या गुड़ और लाल फूल डालकर सूर्य देवता को जल अर्पित करें. लड्डू गोपाल की पूजा-पाठ करें. माता-पिता की सेवा और उनका सम्मान करें.