नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप पर फिर जानलेवा हमले की कोशिश की गई. फ्लोरिडा में गोल्फ क्लब के बाहर फायरिंग में ट्रंप निशाने पर थे. दो महीने में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ. फ्लोरिडा में गोल्फ क्लब के बाहर फायरिंग हुई.
हमले में ट्रंप बाल बाल बच गए और पूरी तरह सुरक्षित हैं. जानलेवा हमले में डोनाल्ड ट्रंप सुरक्षित है. गोल्फ क्लब में गोलीबारी पर FBI ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि एक संदिग्ध हिरासत में है.
डोनाल्ड ट्रंप पर फिर जानलेवा हमले की कोशिश
— First India News (@1stIndiaNews) September 16, 2024
फ्लोरिडा में गोल्फ क्लब के बाहर फायरिंग में ट्रंप थे निशाने पर, दो महीने में दूसरी बार हुआ डोनाल्ड ट्रंप पर हमला...#FirstIndiaNews #DonaldTrump pic.twitter.com/snfzCX6In6
यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस के संचार प्रमुख एंथनी गुग्लिल्मी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि "सीक्रेट सर्विस, पाम बीच काउंटी शेरिफ कार्यालय के साथ मिलकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी एक सुरक्षात्मक घटना की जांच कर रही है. जो दोपहर 2 बजे से कुछ देर पहले हुई थी. पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं, जल्द ही और जानकारी दी जाएगी.