पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक, मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

नई दिल्लीः मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिला है. मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता है. 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक को इस जोड़ी ने अपने नाम किया है. इसी के साथ भारत के खाते में दो मेडल जुड़ गए है. साथ ही मनु भाकर एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट भी बन गई हैं. 

10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में मनु और सरबजोत ने कोरियाई जोड़ी को 16-10 से हराया. इससे पहले मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोलते हुए मेडल दिलाया. 28 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स इवेंट भाकर ने कांस्य पदक को अपने नाम किया था.

और अब मनु भाकर-सरबजोत सिंह ने भारत का परचम लहराते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक को अपने नाम किया है.