नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और पदक मिल गया है. रेसलर अमन सहरावत ने कांस्य पदक जीत लिया है. पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में सहरावत ने ये मेडल जीता है.
अमन सहरावत ने प्यूर्टो रिको के रेसलर डिरियन क्रूज को 13-5 से धूल चटाई है. इससे पहले अमन ने गुरुवार को प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन किया था, लेकिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के सेमीफाइल में जापान के शीर्ष वरीय रेई हिगुची से हार गए थे. लेकिन उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और देश को एक और पदक दिला दिया.
वहीं पीएम मोदी ने अमन सहरावत को बाधाई देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर ट्विट करते हुए लिखा हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और गर्व है! पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में कांस्य पदक जीतने के लिए अमन सेहरावत को बधाई. उनकी लगन और दृढ़ता साफ़ तौर पर दिखाई देती है. पूरा देश इस उल्लेखनीय उपलब्धि का जश्न मना रहा है. बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक में अब तक 5 कांस्य और 1 रजत पदक जीता है.