कोटाः कोटा थर्मल की एक और यूनिट बंद हुई. लीकेज की समस्या के चलते पहले से ही थर्मल की यूनिट 3 बंद पड़ी है. अब यूनिट 6 के टर्बाइन में तकनीकी समस्या आ गई. 7 में से केवल 5 यूनिट अब करीब 800 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर रही ळे, जबकि कोटा थर्मल की 1210 मेगावाट तक बिजली उत्पादन की कुल क्षमता हैं.
#Kota: बंद हुई कोटा थर्मल की एक और यूनिट
— First India News (@1stIndiaNews) February 5, 2024
लीकेज की समस्या के चलते पहले से ही बंद पड़ी हैं थर्मल की यूनिट 3, अब यूनिट 6 के टर्बाइन में आ गई तकनीकी समस्या, 7 में से केवल 5 यूनिट अब कर रही...#RajasthanWithFirstIndia @Dcdmkota @bhanwar_83 pic.twitter.com/lR9Eq6XLmf
कोटा थर्मल में कार्मिकों की छोटी सी लापरवाही और सरकार को सीधे 25 लाख का फटका लगा है ! आपको बता दें कि थर्मल की किसी एक बंद यूनिट को चालू करने में 25 लाख का खर्च आता हैं. आलम ये कि कोटा थर्मल में जब-तब विद्दुत उत्पादन यूनिट्स बंद होती रहती हैं.
कोटा थर्मल में कार्मिकों की छोटी सी लापरवाही और सरकार को सीधे 25 लाख का फटका !
— First India News (@1stIndiaNews) February 5, 2024
थर्मल की किसी एक बंद यूनिट को चालू करने में आता हैं 25 लाख का खर्च, आलम ये कि कोटा थर्मल में जब-तब बंद होती रहती हैं विद्दुत उत्पादन यूनिट्स...#Kota #RajasthanWithFirstIndia @Dcdmkota @bhanwar_83 pic.twitter.com/1AaWxjQzj0
आज भी लीकेज और टर्बाइन समस्या बताकर थर्मल की 2 यूनिट्स बंद की गई. यूनिट बंद होने से बिजली उत्पादन प्रभावित होता हैं वहीं नुकसान अलग है. बड़ा सवाल यहीं कि यूनिट बंद होने के कारणों और जिम्मेदारों की पड़ताल क्यों नहीं होती ?