विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक पर बवाल, धूणीमाता वाले स्थल को रिसीवरी में लेने का किया निर्णय

विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक पर बवाल, धूणीमाता वाले स्थल को रिसीवरी में लेने का किया निर्णय

उदयपुरः विश्वराज सिंह मेवाड़ का सोमवार को राजतिलक दस्तूर हुआ. राजतिलक दस्तूर के बाद राजपरिवार में विवाद खड़ा हो गया. चित्तौड़गढ़ में तिलक दस्तूर के बाद उदयपुर सिटी पैलेस स्थित धूणी माता के दर्शन का कार्यक्रम था. लेकिन लेकिन इससे पहले सिटी पैलेस ट्रस्ट ने पैलेस के सभी दरवाजे बंद कर दिए गए. 

ऐसे में सिटी पैलेस के गेट पर जबरन भीड़ पहुंच गई. और अंदर मौजूद लोगों ने एक्शन लिया. सिटी पैलेस के अंदर से पथराव हो गया. जिसमें विश्वराज सिंह मेवाड़ के कई समर्थक घायल हुए. एक महिला सहित पथराव में 3 पुलिसकर्मी घायल हुए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद जिला प्रशासन ने धूणीमाता वाले स्थल को रिसीवरी में लेने का निर्णय किया.
 
रिसीवर किया नियुक्तः
विश्वराज सिंह मेवाड़ के सिटी पैलेस स्थित धूणी माता दर्शनों से जुड़े मामले में जिला प्रशासन ने संबंधित स्थान पर थानाधिकारी घंटाघर को रिसीवर नियुक्त किया है. देर रात करीब 1:30 बजे विश्वराज सिंह मेवाड़ और उनके समर्थक लौटे. ऐसे में आज सुबह फिर से समोर बाग में एकत्रित होने की जानकारी मिली रही है. उधर जिला प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां शुरू की है. 

बता दें कि पूर्व सांसद और मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के सदस्य महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके बेटे विश्वराज सिंह मेवाड़ का सोमवार को राजतिलक किया गया. इसके बाद उनका सिटी पैलेस स्थित धूणी माता के दर्शन का कार्यक्रम था. लेकिन इसी बीच विवाद हो गया.