जयपुर में एक और युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में फाइनेंस कंपनी के संचालक पर लगाया परेशान करने का आरोप

जयपुर: राजधानी जयपुर में एक और युवक द्वारा खुदखुशी करने का मामला सामने आया है. अब ब्रह्मपुरी इलाके में शुभम दीक्षित नाम के युवक ने खुदकुशी की है. 22 वर्षीय शुभम ने घर में फंदा लगाकर ही खुदखुशी की है. शुभम दीक्षित कागदीवाड़ा का रहने वाला था. शुभम के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत का जिम्मेदार कंपनी को बताया है. 

शुभम ने सुसाइड नोट में फाइनेंस कंपनी के संचालक पर परेशान करने का आरोप लगाया है. उसने कंपनी पर 2 महीने की तनख्वाह नहीं देने और परेशान करने का आरोप लगाया है. ब्रह्मपुरी पुलिस ने शव को एसएमएस हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया है. 

आपको बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में चांदी की टकसाल इलाके में राम प्रसाद मीणा सुसाइड केस में खूब सियासी बवाल मच था. उसी बीच शहर में एक और सुसाइड केस हो गया था. आगरा रोड, अहिंसा नगर इलाके में 49 साल के संजय पांडे ने खुदकुशी कर ली थी. संजय पांडे अजंता ट्रांसपोर्ट नाम की कंपनी में काम करता था. जानकारी के मुताबिक उसने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक शब्बीर पर धोखा देने का आरोप लगाया था. साथ ही तनख्वाह नहीं देने और नौकरी से हटाने का आरोप भी लगाया था.