खत्म हुआ इंतजार...देश की सरजमीं पर उतरी 'फ्लाइंग तोप', अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के बेड़े में हुए शामिल

खत्म हुआ इंतजार...देश की सरजमीं पर उतरी 'फ्लाइंग तोप', अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के बेड़े में हुए शामिल

नई दिल्ली : अब इंतजार खत्म हो गया है. 'फ्लाइंग तोप' देश की सरजमीं पर उतर गई है. अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हो गए हैं. अपाचे हेलीकॉप्टरों की पहली खेप हिंडन एयरबेस पर उतरी है.

AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर दुश्मनों पर गोले बरसाने में माहिर है. 60 करोड़ डॉलर के सौदे के तहत 3 हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी हुई है. भारतीय सेना ने कुल 6 अपाचे हेलीकॉप्टरों का सौदा किया था. सरहद के प्रहरी हेलीकॉप्टर की भारत-पाक सीमा पर तैनाती होगी. 

जोधपुर में 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन का हेलीकॉप्टर हिस्सा बनेंगे. घातक मारक क्षमता, अत्याधुनिक तकनीक के लिए अपाचे प्रसिद्ध है. 30 एमएम चेन गन, लेजर और रडार-निर्देशित हेलफायर मिसाइलों और रॉकेट पॉड्स से लैस कई लक्ष्यों को एक साथ निशाना बना सकते हैं. नाइट विजन सिस्टम, खराब मौसम में भी सटीक निशाना लगाने में सक्षम हैं.