नई दिल्ली : अब दुश्मनों की खैर नहीं...अपाचे हेलीकॉप्टर्स काल बनेंगे. नाइट विजन, थर्मल सेंसर, मजबूत फायर पावर से अपाचे लैस है. अपाचे हेलीकॉप्टर्स का खराब मौसम में भी अचूक निशाना होगा. भारतीय सेना के जोधपुर स्थित एविएशन कोर में अपाचे हेलीकॉप्टर्स तैनाती की जाएगी.
आज अपाचे AH-64E अटैक हेलीकॉप्टर्स का भारत को पहला बैच मिल सकता है. पहले 3 हेलीकॉप्टर सेना की एविएशन कोर को सौंपे जाने की संभावना है. वेस्टर्न बॉर्डर पर लड़ाकू क्षमताओं को सशक्त करने की दिशा में कदम है. सेना ने 2020 में 6 अपाचे अटैक हेलिकॉप्टरों के लिए साइन किए थे.
अमेरिका के साथ 600 मिलियन डॉलर की डील पर साइन किए थे. एडवांस टारगेटिंग सिस्टम के लिए भी अपाचे हेलीकॉप्टर जाने जाते हैं. अपाचे दुर्जेय, अजेय बनकर दुश्मनों के नापाक मंसूबों पर पानी फिरा देंगे. नीची उड़ान भरने, तेजी से हमला करने, चुनौतीपूर्ण माहौल में भी सक्षम हैं.