नई दिल्लीः टीम इंडिया को अब नया स्पॉन्सर मिल गया है. ड्रीम-11 के बाद टीम के साथ अपोलो टायर्स ने हाथ मिलाया है. अपोलो टायर्स टीम इंडिया का नया स्पॉन्सर बना है. 579 करोड़ रुपए में BCCI से डील हुई है. ड्रीम-11 से 221 करोड़ रुपए ज्यादा मिलेंगे.
नए कानून के चलते ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम-11 रेस से बाहर हुआ था. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि सितंबर 2025 से मार्च 2028 तक अपोलो टायर्स के साथ करार हुआ है. अपोलो का लोगो पुरुष और महिला क्रिकेट टीम की जर्सी पर नजर आएगा.
बता दें कि सरकार ने हाल ही में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाया. इसके बाद ड्रीम11 और भारतीय टीम के बीच दूरियां हो गई है. फिलहाल भारतीय पुरुष टीम के पास एशिया कप में कोई स्पॉन्सर नहीं है. ऐसे में पुरूष और महिला टीम बिना स्पॉन्सर के ही मैदान में खेल रही है. महिला टीम भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में बिना स्पॉन्सर खेल रही है.