Annual Horoscope 2025: मेष राशि वाले जातकों के लिए नया साल लाएगा खुशियों की बहार, जानें करियर, लव और सेहत का हाल, करें ये उपाय

Annual Horoscope 2025: मेष राशि वाले जातकों के लिए नया साल लाएगा खुशियों की बहार,  जानें करियर, लव और सेहत का हाल, करें ये उपाय

जयपुर: नया साल 2025 आपके जीवन में अपार खुशियां लेकर आएं. नव वर्ष में आपके मन में अनेक प्रश्न उठ रहे होंगे यथा यह साल मेरे लिए कैसा रहेगा ? मेरी पदोन्नति होगी या नहीं ? क्या इस साल शादी होगी ? क्या मेरा प्यार मुझे मिलेगा ? क्या संतान सुख मिलेगा ? व्यापार में वृद्धि होगी या नही ? नौकरी लगेगी की नही इत्यादि. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि आइए ग्रहों की स्थिति के आधार पर आपके प्रश्नों के उत्तर जानने का प्रयास करते है. साल 2025 पिछले वर्ष 2024 से बहुत ही ज्यादा राहतभरा और प्रगति कारक साबित होने वाला है. नववर्ष 2025 आर्थिक तौर पर अच्छा रहने वाला है. साथ ही पिछले साल जो कार्य रुक गए थे उन सभी के कार्यों को गति मिलने वाली है. ग्रह और नक्षत्रों की स्थिति के हिसाब से साल 2025 काफी अच्छा जाने वाला है. इस साल शनि के साथ-साथ गुरु, राहु-केतु भी राशि परिवर्तन करेंगे. ऐसे में हर राशि के जातकों के जीवन में शुभ या फिर अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके अलावा सूर्य, बुध, शुक्र, मंगल, चंद्रमा अपनी अवधि के अनुसार राशि परिवर्तन करते रहेंगे. साल 2025 के मार्च माह में शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि छोड़कर मीन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही मई माह में गुरु वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में आ जाएंगे. राहु कुंभ राशि में और केतु सिंह राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ग्रहों की स्थिति के हिसाब से साल 2025 में कुछ राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है.

ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 की शुरुआत से ग्रह भारत की वृद्धि के लिए अच्छे होंगे. भारत एक महाशक्ति बनने की अपनी यात्रा शुरू कर सकता है. इस साल के अंत तक भारत को दुनिया के सबसे प्रभावशाली देशों में से एक के रूप में देखा जाएगा. यह साल आर्थिक लाभ व्यापार कूटनीति और जनसंपर्क के लिए अच्छा होगा. साल की शुरुआत से दुनिया व्यापार और बुनियादी ढांचे के निर्माण में भारत का दबदबा देख सकती है. यह साल देश के वित्त में स्थिरता और संतुलन ला सकता है, जिससे नागरिकों में आत्मविश्वास की मजबूत भावना पैदा हो सकती है. आईटी, रसायन, उर्वरक, प्रौद्योगिकी, ऑटोमोबाइल और हॉस्पिटैलिटी जैसे क्षेत्रों के स्टॉक साल के पहले छः महीनों में सकारात्मक रुझान दिखा सकते हैं, जिससे देशों का आर्थिक आत्मविश्वास और मजबूत होगा. एफएमसीजी, निर्माण, धातु, खनन और मीडिया के शेयरों में साल के बाद के छः महीनो में सकारात्मक वृद्धि और अच्छे रिटर्न का अनुभव हो सकता है. देश की समग्र जीडीपी अधिक मजबूत हो सकती है और सतत विकास का अनुभव कर सकती है. इस साल उच्च लाभ का संकेत देता है. विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा, जिससे भारतीय रुपया मजबूत होगा. सोने का भंडार भी बढ़ सकता है, जिससे देश की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी.

कुल मिलाकर साल 2025 सभी राशियों के लिए कुछ नया लेकर आने वाला है. साथ ही कुछ के लिए नए अनुभव लेकर आएगा और यह अनुभव आपको बदलाव के साथ सफलता की ओर लेकर जाएंगे. हालांकि इस साल उतार-चढ़ाव भी बना रहेगा लेकिन आपको सीखने को खूब मिलेगा. इसलिए जीवन में उतार-चढ़ाव से घबराएं नहीं बल्कि उससे कुछ नया सीखें. ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि इसी प्रकार अन्य ग्रह भी सम्पूर्ण वर्ष सभी राशियों में भ्रमण करते रहेगें और उसका प्रभाव आपके ऊपर किसी न किसी रूप में अवश्य पड़ेगा. मेरी कोशिश यही होगी कि आपके जीवन में आने वाले सभी पहलुओ पर यथा संभव प्रकाश डालुं ताकि आपको भविष्य की योजना बनाने में मदद मिल सके. 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि हर दिन एक जैसा नहीं होता. कभी कोई दिन आपके लिए किसी शुभ समाचार की सौगात लेकर आता है, तो कभी हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हो जाती हैं. कोई दिन ऐसा होता है, जब मन भीतर से बहुत खुश होता है तो कभी ऐसा भी होता है, जब पूरे दिन उदासी घेरे रहती है. ऐसा हमारी राशि और ग्रहों की स्थिति के कारण होता है. 

भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा.अनीष व्यास ने बताया कि वैदिक ज्योतिष पर आधारित भविष्यफल पढ़ने के बाद आप साल 2025 में होने वाली सभी प्रकार के घटना-दुर्घटना से पूर्व में ही परिचित हो जाएंगे और आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप नए वर्ष की पूरी योजना बनाने में सफल रहेंगे. यह भविष्यवाणी चन्द्र राशि, लग्न तथा वैदिक ज्योतिष के आधार पर किया गया है. इस वार्षिक राशिफल को छह अलग-अलग विषयों में बाँटकर प्रस्तुत किया जा रहा है. इसमें कैरियर, आर्थिक स्थिति, परिवार,  प्रेम - रोमांस, शिक्षा और स्वास्थ्य शामिल है. आइये भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते है कि नववर्ष 2025 का राशिफल कैसा रहेगा.

मेष राशि 
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 आपके लिए मिला जुला या फिर थोड़ा सा कमजोर रह सकता है. अतः इस वर्ष स्वास्थ्य का अपेक्षाकृत अधिक ख्याल रखना जरूरी रहेगा. साल की शुरुआत से लेकर मार्च तक शनि आपके लाभ भाव में रहेंगे, यह अच्छी बात है लेकिन शनि की तीसरी दृष्टि कुंडली के प्रथम भाव पर रहेगी. अत: थोड़ी सी जागरूकता तो जरूरी रहेगी ही रहेगी. फिर भी मार्च तक का समय स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा. इसके बाद शनि का गोचर द्वादश भाव में होने के कारण चंद्र कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती की स्थिति निर्मित होगी. फलस्वरूप बाकी के समय में स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना जरूरी रहेगा. यथा संभव तनाव मुक्त रहकर अच्छी नींद लेने की कोशिश करें. भाग दौड़ और श्रम परिश्रम भी अपने स्वास्थ्य के अनुसार करेंगे तो स्वास्थ्य अनुकूल बना रहेगा. आपका सक्रिय स्वभाव और साहसिकता आपको आगे बढ़ाएगी. उतार-चढ़ाव के समय में आपके मार्गदर्शक सितारे आपके साथ रहेंगे.. व्यावसायिक दृष्टिकोण से वर्ष की शुरुआत उन्नति के संकेत देगी. जो विकास और प्रगति के अवसरों को जन्म देगी. हालांकि, व्यवसाय और कार्यस्थल की राजनीति में ठहराव के कारण वर्ष के अंतिम छह महीनों में आपके धैर्य की परीक्षा हो सकती है. सतर्क रहें और अपने लचीलेपन के साथ आगे बढ़ते रहें. यह समय आपको लोकप्रियता प्रदान करेगा और यदि आप राजनीति के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए यह अवधि बहुत ही बढ़िया रहेगी क्योंकि आपको जनता का पूरा समर्थन मिलेगा. इसके अलावा शासकीय लोगों से भी आपको सहयोग मिलने के प्रबल योग बनेंगे.

कैरियर 
ज्योतिषाचार्य डा.अनीष व्यास ने बताया कि 2025 में आपकी मेहनत और संघर्ष को सफलता मिलने की संभावना है. जनवरी से मार्च तक आपके पेशेवर जीवन में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. जो लोग नौकरी बदलने या नए अवसरों की तलाश में हैं, उनके लिए यह समय बहुत अच्छा रहेगा. विशेष रूप से अप्रैल से जुलाई तक, जब सूरज और मंगल का प्रभाव मजबूत होगा, तो यह समय करियर में प्रगति का है. प्रमोशन, नए प्रोजेक्ट्स या किसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का अवसर मिल सकता है. हालांकि, सितंबर और अक्टूबर में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं. कार्यस्थल पर तनाव हो सकता है या सहकर्मियों के साथ मतभेद हो सकते हैं. इस समय आपको अपनी पेशेवर स्थिति बनाए रखने के लिए धैर्य और समझदारी से काम लेना होगा. यह वर्ष आपके लिए एक कठिन लेकिन सशक्त अनुभव हो सकता है, जहां आपको अपनी मेहनत और समर्पण का सही मूल्य मिलेगा. यह वर्ष आपको बहुत कुछ देकर जाएगा. आपको नए अवसरों के लिए स्वयं को तैयार करने होगा. देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि आपके करियर को चमकाने का काम करेगी. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. जीवन में उन्नति होगी. बिजनेस धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा और अच्छा फलेगा. इस साल छात्रों को विदेश जाने के कई सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे. आपको ऑफिस में अपने काम के लिए सम्मानित भी किया जा सकता है. यदि आपने सच्ची मेहनत और लगन से अपना कार्य करेंगे तो कुछ नए कीर्तिमान जरूर स्थापित करेंगे. इस साल आपको अपने करियर में आगे बढ़ने के कई ऐसे मौके मिलेंगे जैसा आपने सोचा भी नहीं होगा. आपके आर्थिक जीवन में स्थिरता आएगी. यदि आप नौकरी कर रहें हैं तो इस साल आपकी अच्छी प्रमोशन हो सकती है. आपके काम की वैल्यू बढ़ेगी. गुरु आपके भाग्य भाव से गोचर करेंगे. आपके काम को सराहा जाएगा. बॉस आपसे खुश होंगे और आप अपने बॉस के फेवरेट बन जाओगे. आपका कॉन्फिडेंस लेवल बढ़ेगा. आप हर काम में अपना बेस्ट देने की कोशिश करेंगे. आपको ऑफिस की तरफ से विदेश भेजे जाने के योग हैं. आपको इन अवसरों को भुनाने का काम करना हैं.

आर्थिक स्थिति 
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि साल 2025 मेष राशि के लिए एक सामान्य वर्ष होगा. शुरुआत में विशेषकर जनवरी और फरवरी में आपको वित्तीय मामलों में लाभ मिलेगा. यदि आपने किसी निवेश में पैसा लगाया है तो वह अच्छा परिणाम दे सकता है. हालांकि मई से अगस्त के बीच आपको खर्चों में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस दौरान अनावश्यक खर्चों से बचने की कोशिश करें. अक्टूबर और नवंबर में वित्तीय स्थिति स्थिर रहेगी और आप पुराने कर्ज़ों को चुकता करने या निवेश करने में सफल होंगे. यदि आप वित्तीय रूप से कुछ नया शुरू करना चाहते हैं, तो यह सही समय हो सकता है लेकिन इसे सोच-समझकर करें. इस साल आपको आर्थिक मामलों में किसी करीबी व्यक्ति से सलाह लेने की आवश्यकता हो सकती है. साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति का धन भाव में होना, आर्थिक मामलों में अच्छे परिणाम दिलाने का काम करेगा. अतः धन संचय करने के मामले में आपके प्रयास सफल रहेंगे. वहीं मई के बाद बृहस्पति दूसरे भाव से अपने प्रभाव को समेट लेंगे लेकिन तीसरे भाव में जाकर वो लाभ भाव को देखेंगे. फलस्वरूप लाभ मिलता रहेगा. मई के बाद राहु का गोचर भी लाभ भाव में होने के कारण लाभ का प्रतिशत बढ़ेगा. अर्थात बचत के लिए भले ही  थोड़ा सा कमजोर रहे लेकिन आमदनी की दृष्टिकोण से यह साल अच्छा बना रहेगा. इस बात की अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं. आप अपनी मेहनत के अनुसार अपनी आर्थिक स्थिति को बनाए रख पाएंगे.

परिवार 
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि पारिवारिक मामलों में साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है. साल की शुरुआत काफी अच्छे परिणाम देती हुई प्रतीत हो रही है. वहीं साल के दूसरे हिस्से में कुछ पारिवारिक सदस्यों के बीच अनबन देखने को मिल सकती है. इस अनबन या मनमुटाव के पीछे किसी सदस्य की बेवजह की जिद, कारण बन सकती है. ऐसे में तार्किक बात करें, व्यर्थ की जिद और विवाद से बचें, तो परिणाम बेहतर रहेंगे. वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में यह साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है. आप अपनी जरूरत और मेहनत की अनुरूप घर गृहस्ती को सजाने और संवारने का काम करेंगे. किसी बड़ी विसंगति की योग नहीं हैं बल्कि आपकी लगन, निष्ठा और पारिवारिक सदस्यों के संयुक्त प्रयास के अनुसार आपका गृहस्थ जीवन अच्छा बना रहेगा. पारिवारिक जीवन थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. कुछ पारिवारिक मतभेद या पुराने मुद्दों को लेकर तनाव हो सकता है. जनवरी से मार्च तक परिवार के साथ समय बिताना और उनके साथ संबंधों को मजबूत करना आवश्यक होगा. माता-पिता और परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों की सेहत का ध्यान रखें क्योंकि कुछ स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. अगर आप शादीशुदा हैं या रिश्ते में हैं तो आपको अपने साथी के साथ समझदारी से व्यवहार करना होगा. मई से जुलाई के बीच, रिश्तों में कुछ गहरी बातचीत और सामंजस्य की आवश्यकता हो सकती है. सिंगल लोगों को इस वर्ष नए रिश्ते की शुरुआत करने का अवसर मिल सकता है लेकिन किसी को जानने से पहले समय लें और पूरी तरह से विचार करें.

प्रेम - रोमांस 
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास ने बताया कि ये वर्ष प्यार और रिश्तों के मामले में बहुत ही अच्छा रहेगा तथा शादी शुदा जोड़ों प्यार में मधुरता बढ़ेगी. इस वर्ष सिंगल मेष राशि के जातको के विवाह के प्रबल योग बनेगें. इस साल में आपकी आपसी समझ और विश्वास बढ़ेगा और आप एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिता सकेंगे. इस समय कुछ आकर्षक पल होंगे, जो आप को करीब लाएंगे. जहां साल के पहले छः महीने आपके खूबसूरत पलों का वादा करते है. यदि आप किसी रिश्ते में हैं, तो आपको लगातार परेशानी और दिल टूटने का सामना करना पड़ सकता है. हालाँकि, कुछ कठिनाइयाँ आपके व्यक्तिगत विकास और आत्म-खोज के अवसर के रूप में भी काम कर सकती हैं. आपकी आत्मखोज, आशा और लचीलेपन की भावना को बढ़ावा देती हैं. साल की शुरुआत से लेकर मार्च के महीने तक पंचम भाव पर शनि ग्रह की दृष्टि सच्चे प्रेम करने वाले लोगों को नुकसान नहीं पहुंचाएगी लेकिन अन्य लोगों को कुछ कठिनाइयां देखने को मिल सकती हैं. वहीं मई के बाद पंचम भाव में केतु का प्रभाव आपसी गलतफहमियां देने का काम कर सकता है. ऐसी स्थिति में प्रेम संबंधों में विश्वसनीयता को बनाए रखना जरूरी रहेगा. एक दूसरे के प्रति लॉयल बने रहना बहुत जरूरी रहेगा तभी आप अनुकूलता के दर्शन कर सकेंगे. अन्यथा संबंधों में कमजोरी देखने को मिल सकती है.

शिक्षा
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि साल  आपके लिए औसत से बेहतर रह सकता है. वहीं यदि आपका स्वास्थ्य पूरी तरह से अनुकूल बना रहा और आप पूरे मनोयोग से पढ़ाई करेंगे, तो परिणाम और भी अच्छे रह सकते हैं. वैसे सामान्य तौर पर उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति की स्थिति मई महीने के मध्य तक अपेक्षाकृत अधिक अनुकूल रहने के कारण इस अवधि में अध्ययन का स्तर ज्यादा अच्छा रहेगा. इसके बाद का समय घर से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए तो बेहतर कहा जाएगा साथ ही साथ टूर और ट्रैवल से जुड़ी शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी, मासकॉम या दूरसंचार आदि से जुड़े विषयों की शिक्षा लेने वाले विद्यार्थी अच्छे परिणाम प्राप्त करते रहेंगे लेकिन अन्य विद्यार्थियों को अपेक्षाकृत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रह सकती है. साल की मध्य अवधि भी आपके करियर को हर तरीके से ऊंचाइयां प्रदान करेगी. आप आर्थिक रुप से भी उन्नति प्रदान करेंगे. धन आगमन के रास्ते बनेंगे. छात्रों के लिए यह समय विशेष रुप से इच्छित फल प्रदान करने वाला रहेगा. आप कार्यस्थल पर अलग पहचान बनाने में कामयाब रहोगे. आपको अपने प्रोजेक्ट्स के लिए प्रशंसा मिलेगी. आप अपनी पर्सनेलिटी को निखारने में काम करोगे. इस साल आप किसी शॉर्ट कोर्स का हिस्सा बन सकते हो. मेडिकल, राइटिंग, मीडिया, फोटोग्राफी या ब्लॉगिंग से जुड़े क्षेत्र के लोगों को ट्रेवलिंग करने के खूब मौके मिलेंगे. इस साल आपको ऐसी की जगहों में काम करने का मौका मिल सकता है जो आपने कभी सोचा न होगा. जो लोग नई जॉब या किसी नए अवसर की तलाश कर रहें हैं उन्हें कुछ नए अवसर मिल सकते हैं. साल के अंतिम महीनों में आपके स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं. आपको अपनी मेहनत के बहुत ही पॉजिटिव रिज़ल्ट मिलेंगे.

स्वास्थ्य 
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि यह वर्ष आपकी सेहत के लिहाज से बहुत ही अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य के नजरिये से साल आपको उत्तम सेहत का आनंद देगा. इस वर्ष आपको सेहत के मामलों को लेकर जरा भी चिंता नहीं करनी चाहिए. आप अपने खान-पान और अपनी सेहत के प्रति अधिक संवेदनशील रहोगे. वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी लेकिन आपको समय समय पर मेडिकल चेकअप कराने की सलाह दी जाती है. आपको व्यायाम और योग करके खुद को स्वस्थ रखना होगा. इस साल आपको ज़रा भी मानसिक दबाव लेने की जरूरत नहीं है. साल की शुरुआत आपके जीवन में अच्छे परिणाम लेकर ही आएगा इसलिए आपको खुश रहने की कोशिश करनी होगी. इस वर्ष देवगुरु बृहस्पति की शुभ दृष्टि होने से आप उत्तम सेहत के मालिक रहोगे. आपका मन आध्यात्मिकता के रास्ते पर चलेगा. आपके मन में पवित्र विचार उत्पन्न होंगे. साल के अंतिम महीनों में आपको पेट से जुड़ी समस्या हो सकती हैं. आपको कब्ज, अपच या डाइजेशन से जुड़ी समस्या हो सकती है. आप अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रह सकते हो. थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकती है. इसलिए आपको शुरू से ही अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा. आपको अपनी डाइट में संतुलित आहार के साथ-साथ फल-सब्जियां, दूध और जूस आदि शामिल करने चाहिए. वर्ष  में यदि आप अपनी सेहत के प्रति सजग रहेंगे और अपनी फिटनेस की ओर एक कदम बढ़ाएंगे तो इस वर्ष आप एक अच्छी सेहत का लाभ उठा सकते हो.

ज्योतिष उपाय
भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास  ने बताया कि हनुमान जी की आराधना करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें . प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करें. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान जी का व्रत रखें.