टोडाभीम: टोडाभीम में हथियारों से लैस बदमाशों ने माइंस पर उत्पात मचाया है. धारा 144 लागू होने के बाद भी हथियार लेकर बदमाश पहुंचे. पीड़ित पक्ष की ओर से मामला दर्ज कराया गया. दौसा की एक महिला भी नामजद है.
बालघाट थाना अंतर्गत जहांनगर मोरडा स्थित माइंस की घटना बताई जा रही है. कार्मिकों को धमकी देने के साथ ही बदमाशों द्वारा देसी कट्टे से हवाई फायर करने की सूचना है. पुलिस को सूचना देने के बाद मौके से बदमाश भाग छूटे. टोलकोस इंडिया एलएलपी के गार्ड चंद्रपाल चौहान ने मामला दर्ज कराया.
#SawaiMadhopur: #टोडाभीम क्षेत्र से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) October 10, 2023
हथियारों से लैस बदमाशों ने माइंस पर मचाया उत्पात, धारा 144 लागू होने के बाद भी हथियार लेकर पहुंचे बदमाश, पीड़ित पक्ष की ओर से मामला कराया...#RajasthanWithFirstIndia @SPsawaimadhopur @patrakarsandeep pic.twitter.com/CV7gCnXRlB
दौसा निवासी महिला अनीता बैपलावत सहित आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. आरोपी महिला द्वारा गार्ड और मौजूद लोगों को धमकियां दी गई. भामाशाह जैसे मुकदमों में अन्य लोगों को भी झूठा फंसाने की धमकियां दी. संभवतया भामाशाह पर हमले के साथ ही नकदी लूटने के इरादे से बदमाश आए. बहरहाल बालघाट थाना पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.