चांदीपुरा वायरस की दस्तक ने बढ़ाई चिकित्सा विभाग की चिंता, डूंगरपुर में पॉजिटिव मिलने के बाद 5 जिलों में अलर्ट

चांदीपुरा वायरस की दस्तक ने बढ़ाई चिकित्सा विभाग की चिंता, डूंगरपुर में पॉजिटिव मिलने के बाद 5 जिलों में अलर्ट

जयपुर : प्रदेश में चांदीपुरा वायरस की एंट्री ने पूरे चिकित्सा विभाग को चिंता में डाल दिया है. डूंगरपुर में तीन साल के बच्चे में चांदीपुरा वायरस की पुष्टि के बाद चिकित्सा विभाग ने पांच जिलों के सीएमएचओ को अलर्ट भेजा है. इन सीएमएचओ को संदिग्ध एरिया में लगातार मॉनिटरिंग करने और सर्वे करवाने के निर्देश दिए है. 

वहीं एसएमएस मेडिकल कॉलेज में भी इसकी जांच शुरू हो गई है. जयपुर में अब तक इसके चार संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है, लेकिन अच्छी बात ये है कि इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चिकित्सा विभाग के कार्यवाहक स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस महीने चांदीपुरा वायरस के पॉजिटिव केस मिलने के बाद से अब तक 13 संदिग्ध मरीजों के सैंपल सीमावर्ती जिलों से पुणे भिजवाएं है, जिनमें से 1 की रिपोर्ट कल पॉजिटिव आई. 

पॉजिटिव आया तीन साल का ये बच्चा अभी डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज के हॉस्पिटल में भर्ती है और उसकी तबियत अब ठीक है. वहीं 8 संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और शेष की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. डॉ. शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, जालोर, सिरोही जिलों के सीएमएचओ को विशेष रूप से एक्टिव रहने के निर्देश दिए है. क्योंकि इन जिलों में ही सबसे ज्यादा इस वायरस के फैलने की आशंका है.