जैसलमेर में प्रवासी गिद्धों की आवक शुरू, कई जगहों पर डाला अपना डेरा, करीब 4 महीने तक करेंगे प्रवास

जैसलमेर में प्रवासी गिद्धों की आवक शुरू, कई जगहों पर डाला अपना डेरा, करीब 4 महीने तक करेंगे प्रवास

जैसलमेरः जैसलमेर में प्रवासी गिद्धों की आवक शुरू हो गई है. जिले में कई जगहों पर गिद्धों ने अपना डेरा डाल रखा है. प्रवासी पक्षी दुनिया भर के ठंडे इलाकों से यहां पहुंचे हैं. अब तक 200 से भी ज्यादा गिद्ध जैसलमेर पहुंच चुके है. हजारों किमी का लंबा सफर कर पक्षियों का कुनबा जैसलमेर आया है. 

प्रवासी गिद्ध धोलिया, भादरिया गांवों की ओरण में पहुंचे है. साथ ही DNP व फतेहगढ़ के देगराय ओरण में गिद्ध नजर आए है. हिमालयन ग्रिफॉन गिद्ध के साथ ही यूरेशियन ग्रिफॉन व सिनेरियस वल्चर प्रजाति के गिद्धों ने जिले का रुख किया है. 

 

ये पक्षी अब करीब 4 महीने तक जिले में प्रवास करेंगे. गर्मी के मौसम की शुरुआत के साथ ही वापस लौट जाएंगे. अब तक 200 से भी ज्यादा गिद्ध जैसलमेर पहुंच चुके है.