मुन्ना भाई एमबीबीएस के बाद खुद की जिंदगी को बर्बाद समझने लगे थे Arshad Warsi, किया बड़ा खुलासा

मुंबई : 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और दर्शक आज भी इसे देखना पसंद करते हैं. फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी (Arshad Warsi) ने अपने मुन्ना और सर्किट के किरदार से लोगों का दिल जीत लिया था.

अरशद वारसी के सर्किट के किरदार ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था. उन्होंने अपनी जिंदगी में बहुत सारे किरदार निभाए लेकिन उन्हें इसी से याद रखा जाता है. आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन इस फिल्म को करने से पहले अरशद ने सोच लिया था कि उनका फिल्मी करियर खत्म हो गया है.

सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए अरशद वारसी ने कहा कि उन्हें पता था कि इस फिल्म को करने के बाद उनकी जिंदगी बर्बाद है, लेकिन फिर भी उन्होंने यह मूवी की क्योंकि उन्हें राजकुमार हीरानी से बहुत प्यार है और उन्हें फिल्म की कहानी बहुत पसंद आई थी. इस समय एक्टर को अपनी वेब सीरीज अशोक 2 के प्रमोशन में व्यस्त देखा जा रहा है. ये हाल ही में जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है.