नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने ED का सातवां समन भी ठुकरा दिया है. आज भी ED के सामने दिल्ली सीएम केजरीवाल पेश नहीं होंगे. दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED ने अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए 7 बार समन भेज चुकी है. लेकिन, केजरीवाल ED के सामने पेश होने से बचते आए हैं.
इससे पहले ED ने समन जारी करके केजरीवाल से 19 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था. लेकिन अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होने के बजाय दिल्ली विधानसभा में खुद ही विश्वास मत लाकर बहुमत सिद्ध कर दिया था और ED की पूछताछ में नहीं गए थे.
इस बारे में उनकी पार्टी का कहना है कि केंद्र सरकार दबाव बना रही है, ऐसे दबाव ना बनाए सरकार कोर्ट के फैसले का इंतजार करे रोज समन भेजने के बजाय ED इंतजार करे. मामला कोर्ट में है, 16 मार्च को सुनवाई है.
अरविंद केजरीवाल ने ED का सातवां समन भी ठुकराया
— First India News (@1stIndiaNews) February 26, 2024
आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली CM केजरीवाल, "केंद्र सरकार दबाव बना रही है, ऐसे दबाव ना बनाए...#ArvindKejriwal #ED #Delhi #AamAadmiParty @AamAadmiParty pic.twitter.com/IWDcW2NVGF