नई दिल्ली: शराब घोटाला मामले में जेल से रिहा हुए अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा दूंगा. चुनाव नवंबर में कराए जाए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव बाद सीएम कुर्सी पर बैठूंगा. जब तक चुनाव नहीं, मेरी जगह कोई और सीएम होगा. मनीष सिसोदिया भी सीएम नहीं बनेंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के फैसले तक सीएम कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी. चुनाव तक मेरी जगह कोई और सीएम होगा. अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जेल भेजकर AAP को तोड़ना चाहते थे. साजिशों के खिलाफ AAP खड़ी रही. जनतंत्र को बचाना जरूरी है. जेल ने हौसले को और बढ़ा दिया है.
केजरीवाल ने कहा कि गणतंत्र को बचाने के लिए इस्तीफा नहीं. दिल्ली की सरकार ही फायदे में चल रही है. केजरीवाल ने कहा कि हम ईमानदारी से लोगों के लिए काम कर रहे. हम डटकर खड़े हैं,क्योंकि हम ईमानदार हैं. मेरा और मेरी पार्टी का बैंक अकाउंट खाली है. मैंने अपने जीवन में कुछ नहीं बनाया.