CM अरविंद केजरीवाल ने पत्‍नी सुनीता संग हनुमान मंदिर में की पूजा, भगवंत मान भी दिखे साथ

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ आज कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने हनुमान जी पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गोपाल राय, संजय सिंह और कई आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

बता दें कि केजरीवाल कल (10 मई) को तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आए हैं. अब अरविंद केजरीवाल आखिरी चरण तक चुनाव प्रचार करेंगे. 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी. सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते हुए केजरीवाल के उपर कुछ शर्तें भी लगाई है. 

सुप्रीम कोर्ट की केजरीवाल के उपर लगाई गई शर्तें
केजरीवाल सीएम ऑफिस और सचिवालय नहीं जाएंगे. बिना राजपाल की अनुमति के किसी फाइल पर साइन नहीं करेंगे. केस में अपनी भूमिका को लेकर कोई बयानबाजी नहीं करेंगे  किसी भी गवाह से संपर्क करने की कोशिश नहीं करेंगे. 

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल 39 दिन तिहाड़ जेल में बंद रहे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर 1 जून यानी 22 दिन के लिए राहत दी है. उन्हें 2 जून को तिहाड़ में सरेंडर करना होगा.