जयपुर: आईपीएल की नीलामी में राजस्थान के क्रिकेटर्स पर भी जमकर पैसा बरसा है. राजस्थान मूल के सात खिलाड़ियों पर इस नीलामी में बोली लगी है, जबकि एक खिलाड़ी को पहले से ही टीम ने रिटेन किया हुआ है. यानी 2025 की आईपीएल में प्रदेश के आठ खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.
आईपीएल के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में 2 दिन तक खिलाड़ियों की मंडी सजी और 182 खिलाड़ी बिके. इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी हैं. 8 बार राइट टु मैच का इस्तेमाल किया गया. नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 639.15 करोड़ खर्च किए. ऋषभ पंत इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, 13 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. बात राजस्थान की करें, तो इस नीलामी में प्रदेश के सात खिलाड़ियों पर बोली लगी.
आईपीएल नीलामी में राजस्थान क्रिकेटर्स पर बरसा पैसा
- सात खिलाड़ियों पर बोली लगी दो दिन तक चली नीलामी में
- टोंक के खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ 80 लाख में खरीदा
- खलील का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए ही था, लेकिन दुगुनी से ज्यादा कीमत में बिके
- चेन्नई टीम ने ही कमलेश नागरकोटी को 30 लाख रुपए में खरीदा
- गुजरात टीम ने प्रदेश के दो खिलाड़ियों पर लगाई बोली
- 50 लाख की बेस प्राइस वाले महिपाल लोमरोर को एक करोड़ 70 लाख रुपए में खरीदा
- श्रीगंगानगर के मानव सुथार को गुजरात टीम ने 30 लाख में खरीदा
- राजस्थान रॉयल्स ने अशोक शर्मा व कुणाल राठौड़ को 30-30 लाख में अपने साथ किया
- लखनऊ टीम ने आकाश सिंह को 30 लाख की बेस प्राइस पर ही खरीदा
- जोधपुर के रवि विश्नोई को लखनऊ टीम ने पहले से ही रिटेन किया हुआ है
इस नीलामी में चाहर बंधु दीपक व राहुल के साथ ही दीपक हुड्डा पर भी बोली लगी. ये तीनों खिलाड़ी राजस्थान से रणजी मैच खेलते हैं, लेकिन मूल रूप से राजस्थान के नहीं है. इस नीलामी में कई अनकैप्ड खिलाड़ी भी करोड़पति बन गए. इनमें 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का नाम सबसे चौंकाने वाला रहा. 30 लाख की बेस प्राइस पर उनके लिए राजस्थान और दिल्ली ने बोली लगाई. आखिर में राजस्थान ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. इसी के साथ वह आईपीएल इतिहास के सबसे युवा करोड़पति बन गए. वैभव बिहार से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और फर्स्ट क्लास डेब्यू कर चुके हैं. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वैभव ने 2 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में शतक भी लगाया था. इसलिए उनका नाम तेजी से उभरा, जिसका फायदा उन्हें नीलामी में भी मिला. राजस्थान रॉयल्स टीम ने पिछले दिनों उनको नागपुर में ट्रायल में भी बुलाया था.