पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, बीते 24 घंटे में कई शहरों में ठंडी हवाओं से पारे में गिरावट 

जयपुर: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठिठुरन बढ़ाई. गत 24 घंटे में कई शहरों में ठंडी हवाओं से पारे में गिरावट दर्ज की गई. सर्द हवाओं के असर से एक से दो डिग्री तक पारा लुढ़का. 15 से ज्यादा शहरों में सिंगल डिजिट में तापमान दर्ज हुआ. 

वहीं प्रदेश के 7 शहरों में 5 डिग्री से पारा नीचे जा पहुंचा. शेखावाटी में रात का तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंचा. 1.9 डिग्री सेल्सियस के साथ सीकर का फतेहपुर सबसे ठंडा रहा. आबू की वादियों में भी दो डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचा. इसके अलावा कल लूणकरणसर में पारा 3.2, सीकर में 3.0, नागौर में 3.1, चूरू में 4.5, पिलानी में 4.8 डिग्री तापमान दर्ज हुआ. 

जयपुर में इस सीजन पहली बार तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. राजधानी जयपुर का तापमान न्यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. पारा लुढ़कने के साथ ही दिन में अब सर्दी का असर बढ़ने लगा. मौसम विभाग की माने तो अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. कई इलाकों में ओस जमने से खेतों में पाला पड़ना शुरू हो गया.