जयपुरः राजस्थान में फरवरी में बारिश के साथ ओले गिरेंगे. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में भी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. आधे फरवरी सर्दी का असर हमेशा की तुलना में ज्यादा रहेगा. ओलावृष्टि भी हो सकती है, जो कई फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. 6-7 फरवरी, 9-10 फरवरी और 11-15 फरवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेंगे.
इसके चलते फरवरी के दूसरे सप्ताह तक सर्दी का असर बना रहेगा. बारिश से नमी बढ़ेगी, इसलिए पाला जमने की स्थिति कम बनेगी. पूर्वी राजस्थान में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है. जो फसलें पककर तैयार हो रही है, उनके लिए ओलावृष्टि नुकसानदायक हो सकती है