उदयपुरः अरविंद सिंह मेवाड़ का आज अंतिम संस्कार हो गया है. पुत्र लक्ष्यराज सिंह ने मुखाग्नि दी. इसके साथ ही अरविंद सिंह मेवाड़ पंचतत्व में विलीन हो गए. पूर्व राजपरिवार के सदस्य विश्वराज सिंह मेवाड़ भी अंतिम संस्कार में पहुंचे. सीधे महासतिया स्थित अंतिम संस्कार स्थल पहुंचे.
इससे पहले सिटी पैलेस स्थित शंभू निवास में अंतिम दर्शनों के लिए पार्थिव देह रखी गई. 11 बजे शंभू निवास से अंतिम यात्रा शुरू हुई. जगदीश चौक, घंटाघर, हाथीपोल दिल्ली गेट, होते हुए महासतिया तक अंतिम यात्रा हुई. महासतिया में अंतिम संस्कार हुआ.
आपको बता दें कि अरविन्द सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार चल रहे थे. रविवार को मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविन्द सिंह मेवाड़ का निधन हो गया था. जिसके बाद आज सुबह 7 बजे से अंतिम दर्शन का कार्यक्रम रखा गया. सिटी पैलेस स्थित शंभु निवास में अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव देह रखी गई. मेवाड़ राजवंश के अरविन्द सिंह मेवाड़ 76वें संरक्षक थे. 13 दिसंबर 1944 को उदयपुर सिटी पैलेस में जन्म हुआ था.