जयपुर: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो की घोषणा के समय नीतीश उठकर चले गए. नीतीश ने सोचा होगा कि उनको अब सीएम तो बनाएंगे नहीं. ऐसे में नीतीश कुमार बीच में उठकर चले गए.
नीतीश सोच रहे हैं कि जब सीएम नहीं बनेंगे, तो वादे क्यों करे. बिहार के सर्वे में तेजस्वी नंबर वन पर है. पूरा देश बिहार का चुनाव देख रहा है. बिहार में महागठबंधन की सरकार देखना चाहते हैं. चुनाव आयोग का रवैया देखिए, क्या भाषा हो गई. चुनाव आयोग अब तानाशाही पूर्ण रवैये पर है.
सरकार को चिरंजीवी योजना को कमजोर नहीं करना चाहिए. यह योजना प्रदेशवासियों के लिए थी, किसी एक के लिए नहीं है. बीमारी का राजनीतिक दल से रिश्ता नहीं होता है. योजना को लेकर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए है.