जयपुर : राजस्थान में हो रही बिजली कटौती को लेकर अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर शायराना अंदाज में निशाना साधते हुए कहा कि तुम्हारी फाइलों में गांव का मौसम गुलाबी है, मगर ये आंकड़े झूठे हैं ये दावा किताबी.
राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने का एक वर्ष पूरा होने पर जोर-शोर से प्रचार किया गया राजस्थान अब बिजली में सरप्लस स्टेट हो गया. लेकिन जैसे ही गर्मी बढ़ने लगी गांव-शहर हर जगह बिजली कटौती शुरू हो गई.
सरप्लस स्टेट में बिजली कटौती का सीधा अर्थ सरकार का कुप्रबंधन है. राजस्थान में बिजली वितरण का ढांचा चरमरा गया है, जिससे आमजन त्रस्त हो गया है.