CM अशोक गहलोत ने महात्मा गांधी को अर्पित की पुष्पांजलि, युवाओं से बोले- उनको महात्मा गांधी की जीवनी जरूर पढ़नी चाहिए

जयपुर: गांधी जयंती के मौके पर आज सचिवालय में सीएम गहलोत ने बापू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर सचिवालय परिसर में राम धुनी और बापू के प्राय भजनों का गायन हुआ. सुबह 8.05 पर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. 

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी को राजस्थान की स्कीमों को आगे बढ़कर लागू करना चाहिए. उन्हें RGHS, 25 लाख का बीमा, OPS देश भर में लागू करना चाहिए क्योंकि इन्हें लागू किया जा सकता है. सीएम ने कहा कि पीएम मोदी को गारंटी देनी चाहिए कि वह सत्ता में आए तो हमारी स्कीमों को बंद नहीं करेंगे. 

गहलोत ने कहा कि जो मिशन 2030 में सुझाव आ रहे हैं उसमें आम जनता सरकार की शिकायतें भी कर रही है लेकिन इसे भी हम फीडबैक के रूप में ले रहे हैं और विजन डॉक्यूमेंट 5 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज के युवा को कम से कम महात्मा गांधी की जीवनी का एक अध्याय जरूर पढ़ना चाहिए.