जयपुर: दौसा के सिकराय में कांग्रेस की जनसभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रियंका गांधी ने जनसभा को संबोधित किया. 5 वर्ष बाद कांग्रेस में एक सुखद तस्वीर दिखी. सिकराय से सभा के बाद मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने प्रियंका गांधी पहुंची थी. उसी गाड़ी में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट मौजूद थे.
#Jaipur: दौसा के सिकराय में कांग्रेस की जनसभा
— First India News (@1stIndiaNews) October 20, 2023
5 वर्ष बाद कांग्रेस में दिखी एक सुखद तस्वीर, सिकराय से सभा के बाद मेहंदीपुर बालाजी दर्शन करने पहुंची थी प्रियंका गांधी, उसी गाड़ी में मौजूद...#Congress #AshokGehlot @ashokgehlot51 @priyankagandhi @SachinPilot @INCRajasthan… pic.twitter.com/ndW9oIJQgS
मुख्यमंत्री गहलोत हमेशा की तरह गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे थे. वहीं सचिन पायलट प्रियंका गांधी के साथ पीछे की सीट पर बैठे थे. सिकराय से मेहंदीपुर बालाजी की 18 मिनट की यात्रा में महत्वपूर्ण चर्चा हुई. प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट के बीच चर्चा हुई. दर्शन के बाद तीनों नेताओं ने मंदिर के गेट से एक साथ हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. मौके पर मौजूद लोगों ने अपने अपने मोबाइल में यह तस्वीर कैद की.
आपको बता दें कि आज चुनावी सभा के बाद कांग्रेसी नेताओं ने मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन किए. सीएम गहलोत, प्रियंका गांधी ने साथ दर्शन किए. दर्शन के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा, जय जय श्री हनुमान, अव्वल राजस्थान बने. मुख्यमंत्री ने बालाजी के दर्शन करते हुए तस्वीर भी साझा की. कर्नाटक चुनाव में भी 'बजरंग बली' पर मुद्दा गर्माया था. आज मुख्यमंत्री गहलोत ने 'जय जय श्री हनुमान' कह दिया.